Advertisement

यूपीः दिन दहाड़े महिला बैंक मैनेजर से 20 लाख की लूट

यूपी की राजधानी लखनऊ में अपराधियों ने एक बार फिर बेखौफ होकर लूट की एक संगीन वारदात को अंजाम दे डाला. बदमाशों ने दिन दहाड़े एक महिला बैंक मैनेजर से 20 लाख रुपये लूट लिए. वारदात के वक्त मैनेजर अपनी एक सहयोगी के साथ बैंक में पैसा जमा कराने जा रही थी.

पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है
परवेज़ सागर
  • लखनऊ,
  • 14 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 6:43 PM IST

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अपराधियों ने एक बार फिर बेखौफ होकर लूट की एक संगीन वारदात को अंजाम दे डाला. बदमाशों ने दिन दहाड़े एक महिला बैंक मैनेजर से 20 लाख रुपये लूट लिए. वारदात के वक्त मैनेजर अपनी एक सहयोगी के साथ बैंक में पैसा जमा कराने जा रही थी.

लूट की यह सनसनीखेज वारदात लखनऊ के कैंट इलाके में हुई. दरअसल, निर्मला देवी नाम की महिला यूनाइटेड़ बैंक में मैनेजर के पद पर तैनात हैं. गुरुवार को वह आलमबाग इलाके के कोटक महिंद्रा बैंक से 20 लाख रुपये निकालकर अपनी कार से कैंट इलाके के यूनाइटेड बैंक में जमा करने पहुंची थी.

Advertisement

इसी दौरान वहां बाइक पर दो बदमाश पहुंचे और निर्मला के हाथ से रुपयों से भरा बैग छीन कर फरार हो गए. निर्मला ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. लूट की खबर लगते ही पुलिस के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. निर्मला ने पुलिस को सारी जानकारी दी.

डीआईजी आर.के.एस. राठौर ने बताया कि मामले की जांच शुरू करते हुए पुलिस इलाके में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है. पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है. बाइक सवार बदमाशों की तलाश की जा रही है. डीआईजी के मुताबिक पुलिस जल्द ही मामले का खुलासा करेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement