Advertisement

पहलू खान हत्याकांड: 23 पूर्व आईएएस अधिकारियों ने लिखा वसुंधरा राजे को पत्र

राजस्थान के बहरोड में गौ तस्करी के नाम पर पीट-पीट कर मारे गए पहलू खान के हत्यारों के पकड़ने पर मौन राजस्थान सरकार से खफा देश के 23 पूर्व आईएएस अधिकारियों ने राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को ओपन लेटर लिखा है.

फाइल फोटो फाइल फोटो
शरत कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 25 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 7:31 AM IST

राजस्थान के बहरोड में गौ तस्करी के नाम पर पीट-पीट कर मारे गए पहलू खान के हत्यारों के पकड़ने पर मौन राजस्थान सरकार से खफा देश के 23 पूर्व आईएएस अधिकारियों ने राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को ओपन लेटर लिखा है.

इस लेटर को सामाजिक कार्यकर्ता और पूर्व आईएएस अधिकारी अरुणा राय के बैचमेट रहे 1968 बैच के पूर्व आईएएस अधिकारियों ने लिखा है.

Advertisement

इस चिट्ठी में पहलू खान को जिस तरह से गो तस्करी के नाम पर भीड़ ने पीट-पीट कर मारा उसपर दुख जताया गया है और लिखा गया है कि लोकतंत्र के लिए ये घटना खतरा है.

गाय के उत्तम क्वालिटी के होने और इसे ले जाने वाले गो पालक होने के बावजूद पहले तो उन्हें पीटा गया और भीड़ ने पहलू खान को मार डाला और अब राजस्थान सरकार के मंत्री पीड़ितों को गो तस्कर बता रहे हैं.

इन पूर्व आईएएस अधिकारियों ने मांग की है कि पहलू खान के हत्यारों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए, साथ हीं गो रक्षा के नाम पर होनेवाले गुंडागर्दी को रोका जाए. इसके अलावा ड्यूटी के दौरान लापरवाही करनेवाले पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए.

इन लोगों ने इस बात पर नाराजगी जताई है कि एक अप्रैल की घटना है, इतने दिन बीत गए मगर अबतक एफआईआर में नामजद किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नही हुई है.

Advertisement

पत्र लिखनेवालों में गोपालकृष्ण गांघी, अरुण कुमार, अरुणा राय समेत 23 पूर्व आईएएस अधिकारी शामिल है.

पहलू खान के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पीयूसीएल के नेतृत्व में समाजिक संगठनों ने विधानसभा के सामने 24 अप्रैल से लेकर 26 अप्रैल तक धरना शुरु किया है. इस धरने में 25 अप्रैल को पहलू खान का परिवार भाग लेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement