Advertisement

आंध्र प्रदेश: 2 करोड़ रुपये के लाल चंदन के साथ 63 कथित तस्कर गिरफ्तार

आंध्र प्रदेश पुलिस ने नेल्लोर जिले से तमिलनाडु के 63 लकड़हारों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि लकड़हारों के पास से 2 करोड़ रुपये का लाल चंदन भी कब्जे में लिया गया है.

2 टीम बनाकर पुुलिस ने किया सर्च ऑपरेशन 2 टीम बनाकर पुुलिस ने किया सर्च ऑपरेशन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 1:43 PM IST

आंध्र प्रदेश पुलिस ने नेल्लोर जिले से तमिलनाडु के 63 लकड़हारों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि लकड़हारों के पास से 2 करोड़ रुपये का लाल चंदन भी कब्जे में लिया गया है.

पुलिस ने सर्च ऑपरेशन के दौरान इन लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस की टीम ने दो अलग-अलग जगहों से चार गाड़ियों से 40 लाल चंदन की लकड़ी के कटे पेड़ मिले. नेल्लोर के एसपी ने कहा, 'गिरफ्तार लोगों के चंदन की तस्करी में लिप्त उस ग्रुप के शामिल होने का शक है, जिसके साथ 7 अप्रैल को आंध्र प्रदेश के चित्तूर में मुठभेड़ हुई थी.'

Advertisement

चित्तूर जिले में हुई कथित एनकाउंटर में 20 मजदूरों की मौत हो गई थी. मामला अब कोर्ट में है. गौरतलब है कि लाल चंदन की विदेशों में काफी मांग है, जिसके चलते लाल चंदन की तस्करी भी की जाती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement