Advertisement

जाट आंदोलनः 716 ट्रेनों पर बुरा असर, नहीं जा सकेंगे वैष्णोदेवी

जाट आरक्षण आंदोलन की वजह से कुल 716 ट्रेनों के परिचालन पर बेहद बुरा असर पड़ा है. 450 से ज्यादा ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. वहीं बेहद जरूरी कुछ ट्रेन के रूट बदले गए हैं.

716 ट्रेनों के परिचालन पर बेहद बुरा असर पड़ा 716 ट्रेनों के परिचालन पर बेहद बुरा असर पड़ा
केशव कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 20 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 2:00 PM IST

हरियाणा में चल रहे जाट आरक्षण आंदोलन की वजह से रेल मंत्रालय को सैकड़ों करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ रहा है. कुल 716 ट्रेनों के परिचालन पर बेहद बुरा असर पड़ा है. 450 से ज्यादा ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. वहीं बेहद जरूरी कुछ ट्रेन के रूट बदले गए हैं.

डायवर्ट किया जाएगा ट्रेनों का रूट
उत्तरी रेलवे के सीपीआरओ नीरज शर्मा ने बताया कि आंदोलन की वजह से पहले दिन से ही रेलवे को रोजाना दो सौ करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हो रहा है. हरियाणा से गुजरने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. तो कई जरूरी ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए गए हैं. उन्होंने कहा कि हम यात्रियों की सुविधा बनाए रखने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे. ट्रेन रद्द होने के बाद जल्दी रिफंड के इंतजाम किए गए हैं.

Advertisement

मालगाड़ियों पर बुरा असर
शर्मा ने कहा कि मालगाड़ियों पर खास तौर पर असर पड़ा है. कोयला सहित बेहद जरूरी सामानों की सप्लाई रुकी पड़ी है. इसका औद्योगिक क्षेत्रों पर बुरा असर हो रहा है. जींद समेत कई जगहों पर रेलवे स्टेशन को नुकसान पहुंचाया गया है. दिल्ली-अंबाला रूट पर ट्रेन को नुकसान पहुंचाया गया है.

नहीं जा सकेंगे वैष्णोदेवी
रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक माता वैष्णोदेवी के दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं को कापी दिक्कत हो रही है. कटरा की ओर जाने वाली सारी ट्रेनें रद्द कर दी गई है. जम्मू राजधानी एक्सप्रेस, कालका शताब्दी, लुधियाना शताब्दी, अमृतसर शताब्दी, भटिंडा शताब्दी और चंडीगढ़ शताब्दी सहित कई अहम ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. रेलवे ने आंदोलन के दौरान स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने की भी बात कही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement