Advertisement

दिल्ली सरकार का दावा, उबर और ओला की 80 फीसदी टैक्सी अनफिट

दिल्ली सरकार का कहना है कि ऐप पर आधारित ओला कैब्स और उबर की राष्ट्रीय राजधानी में चलने वाली 80 फीसदी से ज्यादा टैक्सी फिट नहीं हैं.

ओला कैब्स के पास दिल्ली में 8,000 गाड़ियां हैं ओला कैब्स के पास दिल्ली में 8,000 गाड़ियां हैं
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 जून 2015,
  • अपडेटेड 11:14 AM IST

दिल्ली सरकार का कहना है कि ऐप पर आधारित ओला कैब्स और उबर की राष्ट्रीय राजधानी में चलने वाली 80 फीसदी से ज्यादा टैक्सी फिट नहीं हैं.

80 से 85 गाड़ियां अनफिट
सरकार ने पिछले महीने दोनों टैक्सी सेवाओं से कहा था कि अगर वे अपनी सेवाओं को नियमित करना चाहते हैं तो अपने ड्राइवरों और गाड़ियों की पूरी जानकारी सरकार को उपलब्ध कराएं. दिल्ली के परिवहन मंत्री गोपाल राय ने बताया, 'हमने उबर और ओला कैब्स द्वारा मुहैया कराए गए आंकड़ों की जांच की और पाया कि उनके 80 से 85 फीसदी वाहन दुरुस्त नहीं हैं. ज्यादातर के पास दिल्ली में चलने का परमिट नहीं है. या तो उनके पास अखिल भारतीय परमिट है या फिर वे पड़ोसी राज्यों जैसे उत्तर प्रदेश या हरियाणा के हैं.'

Advertisement

उबर के पास 10 हजार टैक्सियां
परिवहन मंत्री ने कहा, 'कई वाहन डीजल चालित हैं, जो परिवहन विभाग द्वारा बनाए गए नियमों का उल्लंघन है. आंकड़ों के मुताबिक, उबर के पास 10,000 टैक्सि‍यां और ओला कैब्स के पास 8,000 गाड़ियां हैं.

-इनपुट भाषा से

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement