Advertisement

आजतक IMPACT: खुलेआम नकल की खबर दिखाए जाने के बाद धनबाद में 11वीं की परीक्षा रद्द

झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने 9 जुलाई से 11वीं की परीक्षाएं आयोजित की थी. आरोप है कि इस दौरान रांची यूनिवर्सिटी के अंतर्गत केसीबी कॉलेज बेड़ो में भी परीक्षा नियम की अनदेखी हुई और कदाचार का मामला सामने आया.

मैदान पर बैठकर ली गई धनबाद के आरएस मोड़ कॉलेज के छात्रों की परीक्षा मैदान पर बैठकर ली गई धनबाद के आरएस मोड़ कॉलेज के छात्रों की परीक्षा
अंजलि कर्मकार/धरमबीर सिन्हा
  • धनबाद,
  • 14 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 4:45 PM IST

एक बार फिर आजतक की खबर का असर हुआ है. धनबाद के आरएस मोड़ कॉलेज में 11वीं की परीक्षा के दौरान जमकर हो रही धांधली और नकल की खबर 'आजतक' पर प्रमुखता से दिखाए जाने के बाद झारखंड एकेडमिक काउंसिल अब जागी है. काउंसिल ने तत्काल प्रभाव से सभी परीक्षाएं रद्द कर दी हैं.

झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने 9 जुलाई से 11वीं की परीक्षाएं आयोजित की थी. आरोप है कि इस दौरान रांची यूनिवर्सिटी के अंतर्गत केसीबी कॉलेज बेड़ो में भी परीक्षा नियम की अनदेखी हुई और कदाचार का मामला सामने आया. इसके बाद इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच की गई. जांच में पुष्टि हो गई है कि दोनों केंद्रों पर बड़े पैमाने पर अनियमितता हुई है. इसके बाद जैक ने केसीबी कॉलेज बेड़ो और आरएस मोड़ कॉलेज की 11वीं की परीक्षा रद्द कर दी है.

Advertisement

मैदान और सड़कों पर बैठकर ली गई परीक्षा
बता दें, 'आजतक' के कैमरे में पेड़ों के नीचे जगह-जगह ग्रुप बनाकर बैठे छात्रों को परीक्षा देते देखा गया था. यहां 600 छात्रों को ही एक साथ बैठाने की व्यवस्था थी, जबकि साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स के सभी 1664 छात्र परीक्षा देने पहुंचे थे. हैरानी की बात ये थी कि परीक्षा शुरू होने की घंटी बजते ही शिक्षक कॉमन रूम में चले गए थे. कॉलेज प्रशासन ने एक साथ 1664 छात्र-छात्राओं को बैठाने की जगह नहीं होने का हवाला देते हुए छात्र-छात्राओं को मैदान में और सड़कों पर भी परीक्षा दिलाने का तर्क दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement