Advertisement

आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में फैसला, केजरीवाल फिर बने संयोजक

आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक आज दिल्ली में हुई. इस बैठक में केजरीवाल को पार्टी के संयोजक पद पर एक साल और रखने पर सहमति बन गई.

पंकज श्रीवास्तव
  • नई दिल्ली,
  • 23 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 3:04 PM IST

आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक आज दिल्ली में हुई. इस बैठक में केजरीवाल को पार्टी के संयोजक पद पर एक साल और रखने पर सहमति बन गई.

पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक का फैसला
गौरतलब है कि पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक के तौर पर अरविंद केजरीवाल का कार्यकाल 26 नवंबर को खत्म हो रहा था. बैठक से पहले ही खबर थी कि पार्टी का नया राष्ट्रीय संयोजक या दोबारा अरविंद केजरीवाल को ही चुना जाएगा.

Advertisement

7 विधायकों को वोट का अधिकार
इसके अलावा राष्ट्रीय कार्यकारिणी के रिक्त पदों को भरने का फैसला भी इस बैठक में किया जा सकता है. आम आदमी पार्टी में करीब 300 राष्ट्रीय परिषद के सदस्य हैं, जबकि फिलहाल 14 राष्ट्रीय कार्यकारिणी में हैं. पार्टी में 7 विधायक राष्ट्रीय परिषद के सदस्य हैं, जिन्हें वोट करने का अधिकार है, जबकि अन्य विधायकों को वोट करने का अधिकार नहीं है.

किए जा सकते हैं अहम फैसले
योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण को बाहर किए जाने के बाद पार्टी कई बार लड़खड़ाई है. पिछली बार हुई राष्ट्रीय परिषद की बैठक के बाद पार्टी में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की संख्या 24 से घटकर 14 रह गई है. ऐसे में इस बैठक के दौरान कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं.

प्रशांत भूषण ने उठाया सवाल
प्रशांत भूषण के मुताबिक आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक के लिए शांति भूषण को भी बुलाया गया है.

Advertisement

दूसरी तरफ प्रशांत भूषण ने राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों को लेकर भी सवाल खड़े किए हैं. भूषण ने ट्वीट कर कहा कि कई सदस्यों को बैठक में नहीं बुलाया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement