Advertisement

हार के बाद 'चिंतन बैठक' करेगी आम आदमी पार्टी

पंजाब में 22 सीटों पर सिमटने और गोवा में खाता भी ना खोल पाने के बाद आम आदमी पार्टी अब हार की समीक्षा के लिए 'चिंतन बैठक' करेगी. पार्टी के उच्च सूत्रों के मुताबिक इसी सप्ताह में आम आदमी पार्टी तमाम नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चुनावों में हार के पहलुओं पर चर्चा करेगी.

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केेजरीवाल आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केेजरीवाल
आशुतोष मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 13 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 2:01 AM IST

पंजाब और गोवा में करारी हार के बाद अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी के ना सिर्फ राष्ट्रीय मंसूबों को झटका लगा है बल्कि आने वाले निगम और विधानसभा चुनावों में भी पार्टी की उम्मीदों पर खतरा मंडरा रहा है.

पंजाब में 22 सीटों पर सिमटने और गोवा में खाता भी ना खोल पाने के बाद आम आदमी पार्टी अब हार की समीक्षा के लिए 'चिंतन बैठक' करेगी. पार्टी के उच्च सूत्रों के मुताबिक इसी सप्ताह में आम आदमी पार्टी तमाम नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चुनावों में हार के पहलुओं पर चर्चा करेगी. हालांकि इस चिंतन बैठक के लिए तारीख और जगह अभी तय नहीं हुई है.

Advertisement

सूत्रों के मुताबित अगले 3-4 दिनों में पार्टी के तमाम नेता पंजाब या दिल्ली में दोनों राज्यों में हुई पार्टी की करारी हार की समीक्षा करेंगे. पार्टी के कई नेता इस बैठक को पंजाब में करने के पक्ष में हैं. क्योंकि हार के बावजूद आम आदमी पार्टी पंजाब में मुख्य विपक्षी दल बनकर उभरी है. ऐसे में कई नेता चाहते हैं कि हार के लिए चिंतन बैठक भी पंजाब में ही की जाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement