Advertisement

सोशल मीडिया ट्रोल्स पर बोले आमिर खान- मुझे फर्क ही नहीं पड़ता

आमिर ने कहा कि मैं एक ऐसा इंसान हूं जो आधे समय अपनी ही दुनिया में खोया रहता हूं. तो मैं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर ज्यादा एक्टिव नहीं हूं. अगर कोई बेवजह मेरा मजाक उड़ा रहा है या मुझे अटैक कर रहा है तो मैं टेंशन नहीं लेता हूं.

आमिर खान सोर्स इंस्टाग्राम आमिर खान सोर्स इंस्टाग्राम
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 8:52 PM IST

बॉलीवुड में एक दौर ऐसा था जब अपने फेवरेट स्टार के बारे में गॉसिप या खबर के लिए लोगों को कई-कई दिनों तक इंतजार करना पड़ता था लेकिन सोशल मीडिया के दौर में फैंस अपने फेवरेट स्टार्स से जुड़े अपडेट्स लगातार हासिल करते रहते हैं. इंस्टाग्राम और ट्विटर जैसे प्लेटफॉर्म्स पर कई सितारे अपनी डेली लाइफ से जुड़े शेड्यूल को भी शेयर करते रहते हैं.

Advertisement

हालांकि इन सब सितारों के बीच आमिर खान जैसे स्टार्स भी मौजूद हैं जो सिर्फ अपनी फिल्मों की रिलीज के दौरान ही सोशल मीडिया पर एक्टिव पाए जाते हैं और इस प्लेटफॉर्म से अक्सर दूरी बनाकर ही रखते हैं. हाल ही में आमिर ने सोशल मीडिया पर एक्टिव ना होने की वजह बताई साथ ही हेटर्स और ट्रोल्स को मेसेज भी दिया.

आमिर ने एचटी कैफ के साथ इंटरव्यू में कहा, 'मैं एक ऐसा इंसान हूं जो आधे समय अपनी ही दुनिया में खोया रहता हूं. तो मैं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर ज्यादा एक्टिव नहीं हूं. आप कह सकते हैं कि मैं सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा कम्युनिकेट नहीं करता हूं.  अगर कोई बेवजह मेरा मजाक उड़ा रहा है या मुझे अटैक कर रहा है तो मैं टेंशन नहीं लेता हूं. ऐसे ही अंजाने लोग नेगेटिव बोल रहे हों तो उससे मुझे फर्क नहीं पड़ता है और मैं उस पर कोई प्रतिक्रिया भी नहीं देता हूं.'  उन्होंने ये भी कहा कि वे अपनी फिल्म की रिलीज के दौरान ऑडियन्स के रिएक्शन्स को पढ़ते हैं ताकि वे आइडिया लगा सकें कि लोगों में उनकी फिल्मों को लेकर कैसा रुझान है.

Advertisement

दो साल पहले इंस्टाग्राम पर किया था आमिर ने डेब्यू

गौरतलब है कि आमिर खान सिर्फ ट्विटर का ही इस्तेमाल कर रहे थे लेकिन साल 2018 में उन्होंने इंस्टाग्राम पर भी अपना डेब्यू किया था. इंस्टाग्राम पर भी आमिर अपनी फिल्मों की रिलीज के दौरान ही एक्टिव रहते हैं हालांकि इसके बावजूद उनके इस प्लेटफॉर्म पर 2.9 मिलियन फॉलोअर्स हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो आमिर अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर चर्चा में हैं.

ये फिल्म साल 1994 में रिलीज हुई ऑस्कर विनर फिल्म फॉरेस्ट गंप का आधिकारिक रीमेक है. इस फिल्म में आमिर के अलावा करीना कपूर खान और साउथ एक्टर विजय काम कर रहे हैं. विजय इससे पहले बेहद चर्चित फिल्म सुपर डीलक्स में नजर आए थे. जहां इस फिल्म में आमिर टॉम हैंक्स का रोल प्ले करेंगे वही विजय उनके दोस्त का किरदार निभाते नजर आएंगे. कुछ समय पहले आमिर की तस्वीरें वायरल हुई थीं. वे खुले लंबे बाल और लंबी दाढ़ी में नजर आ रहे थे.आमिर ने कुछ समय पहले उन्होंने कोलकाता के हावड़ा ब्रिज पर सुबह-सुबह शूटिंग भी की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement