Advertisement

AAP नेता आशुतोष बोले- अगर हमनें गड़बड़ी की तो जेल में बंद कर दो

शुंगलू रिपोर्ट के आने के बाद दिल्ली सरकार को लेकर कई अहम खुलासे हुए हैं रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली सरकार पर अनियमितता का आरोप लगाया गया है. इस रिपोर्ट में पार्टी के दफ्तर से लेकर अपने लोगों को नियुक्ति देने तक हर किसी चीज पर रिपोर्ट पेश की गई है जिसमें संविधान के नियमों से आगे जाकर इन चीजों को पूरा किया गया.

आप नेता आशुतोष आप नेता आशुतोष
शुभम गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 06 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 4:57 PM IST

शुंगलू रिपोर्ट के आने के बाद दिल्ली सरकार को लेकर कई अहम खुलासे हुए हैं रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली सरकार पर अनियमितता का आरोप लगाया गया है. इस रिपोर्ट में पार्टी के दफ्तर से लेकर अपने लोगों को नियुक्ति देने तक हर किसी चीज पर रिपोर्ट पेश की गई है जिसमें संविधान के नियमों से आगे जाकर इन चीजों को पूरा किया गया.

Advertisement

गुरुवार को आम आदमी पार्टी ने इस मुद्दे पर प्रेस कांफ्रेस की. आपको बता दें कि पार्टी ने उसी दफ्तर में प्रेस कांफ्रेस की जिसका जिक्र रिपोर्ट में किया गया है. आप नेता आशुतोष का कहना था कि अगर हम गलत हैं तो हमें जेल में बंद कर दीजिए. जब-जब चुनाव नजदीक आते हैं तब-तब बीजेपी इस तरह की हरकत करती है.

आशुतोष का कहना था, "हर रिपोर्ट दिल्ली सरकार पर ही क्यों? एक बार एमसीडी पर भी कोई रिपोर्ट बनवा लीजिए. पिछले 20 सालों में कांग्रेस और बीजेपी ने दिल्ली को लूटा है. उस पर क्यों नहीं आज तक कोई रिपोर्ट बनवाई गई. अगर ये लोग हमसे हमारे घर और दफ्तर छीनना चाहते हैं तो ठीक है. छीन लीजिए. 2015 में भी जब नरेंद्र मोदी ने आम आदमी पार्टी पर फर्जी लेनदेन का आरोप लगाया था तब भी सभी ने कहा कि आप भ्रष्ट है. मगर यकीन मानिए 2 साल हो गए क्या किया अब तक."

Advertisement

आशुतोष ने सीधा जवाब दिया, "हर एजेंसी आपके पास है जांच कराइए, और हम गलत हैं तो जेल भेज दीजिए."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement