Advertisement

अन्ना से मिले AAP नेता, लोकपाल के लिए केंद्र को दी फिर आंदोलन की चेतावनी

अरविंद केजरीवाल का जनलोकपाल बिल दिल्ली विधानसभा में पेश हो चुका है. प्रशांत भूषण इससे खफा हैं. अन्ना पहले भी कह चुके हैं कि यह 2011 के आंदोलन वाले मसौदे से अलग है. उन्होंने आप नेताओं से मुलाकात के बाद फिर इसमें कुछ सुझाव दिए हैं. वहीं, आप ने अपने बिल को कानून में तब्दील करने के लिए फिर आंदोलन करने के संकेत दे दिए हैं.

विकास वशिष्ठ
  • रालेगण सिद्धि,
  • 01 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 9:58 PM IST

जनलोकपाल से निकली आम आदमी पार्टी उसी जनलोकपाल के लिए एक बार फिर आंदोलन की राह पकड़ सकती है. आप ने समाजसेवी अन्ना हजारे से मुलाकात के बाद फिर आंदोलन की चेतावनी दी है. कुमार विश्वास और संजय सिंह अन्ना से मिलने रालेगण सिद्धि गए थे. उनसे मुलाकात के बाद अन्ना ने बताया कि दोनों नेताओं ने उनसे कहा कि यदि केंद्र सरकार अबकी बार फिर बाधा डालती है तो वह दोबारा आंदोलन के लिए तैयार रहें. इस पर अन्ना ने दोनों नेताओं से कहा कि देखते हैं, आप अपना काम कीजिए. इसके बाद प्रशांत भूषण भी अन्ना से मिले.

Advertisement

अन्ना बोले बिल अच्छा, पर तीन सुझाव भी दिए
आप नेताओं की सफाई सुनने के बाद अन्ना ने कहा कि बिल अच्छा है, लेकिन यह वह नहीं जिसकी संकल्पना रामलीला मैदान में की गई थी. अन्ना ने इस बिल को लेकर तीन सुझाव भी दिए हैं.

1. लोकपाल की चयन समिति में कम से कम सात सदस्य शामिल हों, जैसा कि 2011 के मसौदे में कहा गया था.
2. लोकपाल की जांच का अधिकार हाईकोर्ट के जज को हो. जांच कमेटी की रिपोर्ट विधानसभा में दो तिहाई बहुमत से पारित होने पर लोकपाल को हटाया जा सके.
3. यदि शिकायत झूठी या गलत हो तो शिकायत करने वाले को एक साल की जेल हो. यह प्रावधान उत्तराखंड में है.

विवादः यह आंदोलन वाला बिल नहीं
कुमार विश्वास और संजय अपने जनलोकपाल बिल पर अन्ना को सफाई देने पहुंचे हैं. केजरीवाल सरकार ने सोमवार को ही यह बिल विधानसभा में पेश किया था. लेकिन आप के पूर्व नेता प्रशांत भूषण इस पर सवाल उठा रहे हैं. उन्होंने कहा है कि इस बिल में वे प्रावधान नहीं हैं, जिनके लिए रामलीला मैदान में आंदोलन हुआ था. कुछ ही दिन पहले अन्ना ने भी कहा था- अच्छा हुआ मैं केजरीवाल से अलग हो गया. यह वह बिल नहीं है जिसकी बुनियाद रामलीला मैदान में पड़ी थी.

Advertisement

वजहः केंद्र क्यों डाल सकता है बाधा
केंद्र सरकार इसलिए बाधा डाल सकती है क्योंकि इस बिल में लोकपाल को भ्रष्टाचार के मामलों में सांसदों, विधायकों समेत केंद्र सरकार के अफसरों के खिलाफ भी जांच के अधिकार दिए गए हैं. माना जा रहा है कि इस प्रावधान पर केंद्र शायद ही राजी हो. यह बिल अभी उपराज्यपाल के पास जाएगा. वह इसे लौटा भी सकते हैं और सहमत होने पर गृह मंत्रालय को भी भेज सकते हैं. गृह मंत्रालय इसे मंजूर कर राष्ट्रपति को भेजेगा, जिसके बाद यह कानून बन पाएगा.

वादाः यह वही बिल है, विवाद फिजूल
आप ने इस बिल को अपने चुनावी वादे के मुताबिक बताया है. आप ने कहा है कि इसके प्रावधान वही हैं, जिनकी भूमिका 2011 के जनलोकपाल आंदोलन में तैयार की गई थी. यह लोकपाल को दिल्ली में नौकरी कर रहे किसी भी सरकारी कर्मचारी के खिलाफ जांच करने का अधिकार देता है. फिर भले ही वे केंद्र के ही अफसर क्यों न हों. 2011 के जनलोकपाल आंदोलन से उठी प्रमुख मांग यही थी.

2011 से क्या अलग, जिस पर विवाद है
1. लोकपाल के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की जा सकती. उसे हटाने के लिए महाभियोग लाया जा सकता है और विधानसभा में दो तिहाई बहुमत से हटाया जा सकता है. जबकि 2011 के प्रस्ताव में था कि सुप्रीम कोर्ट दोषी करार दे तो उसे हटाया जा सकता है.

Advertisement

2. लोकपाल को नियुक्त करने वाली चयन समिति पर सवाल है. इसमें मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष, विपक्ष के नेता और दिल्ली हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस शामिल हैं. जबकि 2011 में सात सदस्यों वाली चयन समिति का प्रस्ताव था.

3. जांच समिति पर भी विवाद है. क्योंकि 2011 में तैयार मसौदे में कहा गया था कि यह पूरी तरह स्वतंत्र होगी. नए बिल में प्रावधान है कि अलग से एक विंग बनेगा, जिसमें सरकार से ही अधिकारी नियुक्त किए जाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement