Advertisement

हरिंदर सिंह का AAP पर आरोप, स्पाइनलेस लोगों को कुछ नहीं कहती पार्टी

आम आदमी पार्टी के फतेहगढ़ साहिब से एमपी हरिंदर सिंह खालसा ने अरविंद केजरीवाल पर हमला बोलते हुए उन्हें डिक्टेटर बताया. खालसा के मुताबिक आम आदमी पार्टी उन लोगों पर कार्रवाई करती है, जो पार्टी के आगे झुकना नहीं जानते. उन्होंने कहा कि जो स्पाइनलेस (रीढ़ की हाड्डी के बिना है) हैं और इस पार्टी के आगे अपनी गर्दन झुका के रखते हैं, यह पार्टी उनको कुछ नहीं कहती.

एमपी हरिंदर सिंह खालसा एमपी हरिंदर सिंह खालसा
aajtak.in
  • फतेहगढ़ साहिब,
  • 07 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 6:17 PM IST

आम आदमी पार्टी के फतेहगढ़ साहिब से एमपी हरिंदर सिंह खालसा ने अरविंद केजरीवाल पर हमला बोलते हुए उन्हें डिक्टेटर बताया. खालसा के मुताबिक आम आदमी पार्टी उन लोगों पर कार्रवाई करती है, जो पार्टी के आगे झुकना नहीं जानते. उन्होंने कहा कि जो स्पाइनलेस (रीढ़ की हाड्डी के बिना है) हैं और इस पार्टी के आगे अपनी गर्दन झुका के रखते हैं, यह पार्टी उनको कुछ नहीं कहती.

Advertisement

AAP की तरफ से चुनाव लड़ना बड़ी भूल
हरिंदर ने केजरीवाल को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उनके लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलना आसान है, लेकिन केजरीवाल के पीए तक को मिलना बहुत ही मुश्किल है. आप सांसद खालसा के मुताबिक आम आदमी पार्टी की तरफ से चुनाव लड़ना उनकी एक बहुत बड़ी भूल थी.

2017 पर है AAP की नजर
दिल्ली में विधानसभा चुनावों में जीत हासिल कर चुकी आम आदमी पार्टी अब 2017 में होने वाले पंजाब विधान सभा चुनावों पर अपनी नजरे जमाए हुए बैठी है. गौरतलब है कि लोक सभा में पार्टी के केवल 4 ही मेम्बर हैं और वो सभी सांसद पंजाब से हैं. इन चार में से दो सांसद पार्टी नेतृत्व पर लगातार हमले बोल रहे हैं.

ऑडियो क्लिप में पार्टी की कार्यशैली पर सवाल
अभी हाल ही में संगरूर से पार्टी सांसद भगवंत मान के एक ऑडियो क्लिप सामने आई है, जिसमें वो अपने साथी सांसद के साथ बातचीत करते हुए पार्टी की कार्यशैली पर बड़े सवाल उठा रहें हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement