Advertisement

फिर विवादों में AAP का दफ्तर, PWD ने पार्टी पर लगाया 27 लाख का जुर्माना

पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से लिखी हालिया चिट्ठी में ना सिर्फ आम आदमी पार्टी के दफ्तर चलाने वाली दलील को खारिज किया है बल्कि उसपर जुर्माना भी लगाया गया है. विभाग ने पार्टी को अवैध ढंग से बंगले पर कब्जा करने के लिए नोटिस जारी किया है.

आम आदमी पार्टी का दफ्तर आम आदमी पार्टी का दफ्तर
कुमार कुणाल
  • नई दिल्ली,
  • 15 जून 2017,
  • अपडेटेड 8:30 AM IST

दिल्ली में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी अपने दफ्तर को लेकर फिर से विवादों में आ गई है. इस बार दिल्ली सरकार के पीडब्ल्यूडी विभाग ने ही अब तक दफ्तर खाली नहीं करने के लिए पार्टी को 27 लाख 73 हज़ार रुपए का नोटिस भेज दिया है. अप्रैल महीने में दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने आम आदमी पार्टी के दफ्तर का आवंटन बतौर पार्टी दफ्तर रद्द कर दिया था. दलील यह दी गई थी कि जो बंगला मंत्रियों को दिया गया है, उसे सरकार खुद अपना पार्टी दफ्तर बनाने के लिए नहीं दे सकती है.

Advertisement

दफ्तर खाली करने के आदेश के बाद आम आदमी पार्टी ने इसको चुनौती दी थी. पार्टी ने गुहार लगाई थी कि उन्हें बंगला नंबर 206, राउस एवेन्यू से ही दफ्तर चलाने की अनुमति दे दी जाए. पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से लिखी हालिया चिट्ठी में ना सिर्फ आम आदमी पार्टी के दफ्तर चलाने वाली दलील को खारिज किया है बल्कि उसपर जुर्माना भी लगाया गया है. विभाग ने पार्टी को अवैध ढंग से बंगले पर कब्जा करने के लिए नोटिस जारी किया है.

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता को लिखी चिट्ठी में सरकार के विभाग ने कहा है कि अगर आज भी दफ्तर खाली करें, तब भी उन्हें 27 लाख 73 हज़ार 802 रुपए देने होंगे. अगर दफ्तर तत्काल खाली नहीं किया जाता है तो यह राशि भी बढ़ती चली जाएगी. आम आदमी पार्टी ने इस दफ्तर की जगह कहीं और जगह देने का भी प्रस्ताव पीडब्ल्यूडी विभाग को दिया था जिसे विभाग ने सिरे से खारिज कर दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement