Advertisement

फिल्म ABCD 2 के एक्टर नीलेश नीरभावने रेप के आरोप में गिरफ्तार

फिल्म ABCD2 के डांस क्रू में शामिल एक्टर नीलेश नीरभावने को 14 साल की नाबालिक लड़की का रेप करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है.

Nilesh Nirbhavane Nilesh Nirbhavane
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 5:57 PM IST

फिल्म ABCD2 के डांस क्रू में शामिल एक्टर नीलेश नीरभावने को 14 साल की नाबालिक लड़की का रेप करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है.

26 जून को नीलेश के खिलाफ मानसिक रूप से बीमार नाबालिक लड़की के साथ रेप करने की घटना के चलते पुलिस शि‍कायत दर्ज करवाई गई थी. पुलिस के मुताबिक, नीलेश ने पीड़िता के साथ टॉयलेट में दुष्कर्म किया था. पुलिस ने जांच में पाया कि नीलेश अपने दोस्त के साथ मिलकर करीब एक महीने से पीड़िता के साथ रेप कर रहा था.

Advertisement

इस बात की जानकारी तब मिली जब पीड़िता की टीचर ने उसके व्यवहार में बदलाव देखा और उसके माता-पिता को इस बारे में बताया. पीड़िता ने अपने साथ हुई इस घटना के बारे में बयान दिया. जिसके बाद नीलेश को गिरफ्तार किया गया और नीलेश ने अपना जुर्म कबूल भी कर लिया है. नीलेश के खि‍लाफ गैंग रेप के जुर्म में IPC की धारा 376 डी, सेक्शन 377 और कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement