Advertisement

टेस्ट के बाद ट्राई सीरीज के कार्यक्रम में भी बदलाव

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज फिलिप ह्यूज की असमय मौत के कारण बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के कार्यक्रम में हुए फेरबदल के बाद अब भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच अगले महीने खेली जानी वाली ट्राई सीरीज के कार्यक्रमों में भी बदलाव किया गया है.

टीम इंडिया टीम इंडिया
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 दिसंबर 2014,
  • अपडेटेड 3:22 PM IST

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज फिलिप ह्यूज की असमय मौत के कारण बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के कार्यक्रम में हुए फेरबदल के बाद अब भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच अगले महीने खेली जानी वाली ट्राई सीरीज के कार्यक्रमों में भी बदलाव किया गया है.

ट्राई सीरीज का पहला मैच भारत और मेजबान ऑस्ट्रेलिया के बीच 16 जनवरी को खेला जाना था. अब हालांकि इसी तारीख से इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच से सीरीज की शुरुआत होगी. भारतीय टीम सीरीज में अपने अभियान की शुरुआत 18 जनवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से करेगी.

Advertisement

इससे पहले भारत एक अभ्यास मैच भी खेलेगा. इसके लिए हालांकि आयोजन स्थल और तारीख पर फैसला नहीं हो सका है.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा कि यह बदलाव दौरे पर आई भारतीय टीम को टेस्ट सीरीज के बाद तैयारी के लिए कुछ समय देने के मकसद से किया गया है.

गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेला जाने वाला चौथा और आखिर टेस्ट मैच नए कार्यक्रम के अनुसार छह से 10 जनवरी के बीच खेला जाना है.

साथ ही क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने यह भी बताया कि पहले दो एकदिवसीय के लिए खरीदे गए टिकट प्रशंसक यदि चाहें तो वापस कर सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement