Advertisement

India vs Australia: ब्रिसबेन नहीं एडिलेड में होगा बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज का पहला मैच

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट अपने नियत समय 04 दिसंबर से शुरू नहीं हो रहा है, यह खबर तो पहले ही आ चुकी है लेकिन अब एक और बड़ी खबर यह है कि पहला टेस्ट ब्रिसबेन के बजाए एडिलेड में होगा.

टीम इंडिया टीम इंडिया
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 दिसंबर 2014,
  • अपडेटेड 6:32 PM IST

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट अपने नियत समय 04 दिसंबर से शुरू नहीं हो रहा है , यह खबर तो पहले ही आ चुकी है लेकिन अब एक और बड़ी खबर यह है कि पहला टेस्ट ब्रिसबेन के बजाए एडिलेड में होगा. दिवंगत ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर फिलिप ह्यूज भी फिलहाल यहीं रह रहे थे.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट एडिलेड ओवल में होगा. पहला टेस्ट 4 दिसंबर से ब्रिसबेन में होना था लेकिन ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर फिलिप ह्यूज की असमय मौत के बाद इसे स्थगित कर दिया गया था. इसके साथ ही दूसरा टेस्ट जो ब्रिसबेन में होना था उसकी तारीख भी तय हो गई है.

Advertisement

अब बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज का पहला मैच 9-13 दिसंबर को एडिलेड में होगा जबकि दूसरा टेस्ट ब्रिसबेन में 17-21 दिसंबर, तीसरा टेस्ट मेलबर्न में 26-30 दिसंबर और चौथा टेस्ट सिडनी में 6-10 जनवरी को खेला जाएगा.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने बोर्ड की बैठक के बाद बीती रात भारतीय क्रिकेट बोर्ड से दौरे को लेकर बातचीत की. शुक्रवार को खिलाड़ियों की मीटिंग में यह तय किया गया था कि 4 दिसंबर से ब्रिसबेन में टेस्ट खेलना संभव नहीं है क्योंकि उससे ठीक एक दिन पहले ह्यूज का अंतिम संस्कार किया जाना है.

ह्यूज का अंतिम संस्कार 3 दिसंबर को
3 दिसंबर को फिलिप ह्यूज के अंतिम संस्कार में ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम, ह्यूज के अंतिम मैच में शामिल न्यू साउथवेल्स और दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों के साथ-साथ कई वर्तमान और पूर्व क्रिकेटर शामिल होंगे. कप्तान माइकल क्लार्क नील नेटवर्क के हेलीकॉप्टर में सोमवार को ही वहां पहुंच जाएंगे. क्लार्क जो टीम में चुने जाने के बावजूद ब्रिसबेन टेस्ट के लिए फिट नहीं थे लेकिन अब उनके एडिलेड टेस्ट में खेलने की पूरी संभावना है. ह्यूज 2012-13 में एडिलेड शिफ्ट कर गए थे.

Advertisement

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के एक अधिकारी ने बताया कि ह्यूज के निधन के बाद की स्थिति में भारतीय बोर्ड ने बहुत सहयोग दिया है. ह्यूज मुंबई इंडियंस के लिए भी खेल चुके हैं और भारतीय क्रिकेट टीम के कई प्लेयर्स उनके मित्र रहे हैं. ऐसी स्थिति में भारतीय टीम के भी इस अंतिम संस्कार में शामिल होने की पूरी संभावना है. हालांकि एक अधिकारी ने बताया कि पूरी टीम का वहां मौजूद रहना शायद संभव न हो.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement