Advertisement

एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान कोच्चि में टैक्सीवे पर अचानक घूमा, सभी सुरक्षित

कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (सीआईएल) के प्रवक्ता ने बताया, "सभी यात्रियों को सीढ़ी के माध्यम से निकाला गया था. सभी सुरक्षित हैं, कोई हताहत नहीं है." इस घटना के चलते बोइंग 737-800 विमान का नोज व्हील (आगे का पहिया) टूट गया.

एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान
केशवानंद धर दुबे
  • नई दिल्ली,
  • 05 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 10:04 AM IST

अबू धाबी से आया एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान कोच्चि हवाई अड्डे में टैक्सीवे पर चलते समय अचानक घूम गया. फ्लाइट में 102 यात्री और 6 क्रू मेंबर थे.  इस घटना में किसी को भी चोट नहीं आई है. सभी सुरक्षित हैं. यह घटना तब हुई जब विमान पार्किंग के करीब पहुंच रहा था.

कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (सीआईएल) के प्रवक्ता ने बताया, 'सभी यात्रियों को सीढ़ी के माध्यम से निकाला गया था. सभी सुरक्षित हैं, कोई हताहत नहीं है.' इस घटना के चलते बोइंग 737-800 विमान का नोज व्हील (आगे का पहिया) टूट गया.

Advertisement

सीआईएएल के प्रवक्ता ने बताया कि अबू धाबी-कोच्चि एयर इंडिया एक्सप्रेस IX 452 देर रात  2.39 मिनट पर उतरकर जब टैक्सीवे से पार्किंग बे की ओर बढ़ा तभी यह हादसा हुआ.

सूत्रों के मुताबिक विमान को घटना के बाद उड़ान भरने से रोक दिया गया है.  इस मामले में आंतरिक जांच के साथ साथ विमानन नियामक डीजीसीए ने भी जांच शुरू कर दी है. बता दें कि एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता से इस संबंध में बातचीत नहीं हो पाई.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement