Advertisement

AIADMK के दोनों गुटों में शुरू होगी विलय वार्ता, CM बनेंगे पन्नीरसेल्वम?

पन्‍नीरसेल्‍वम के नेतृत्‍व वाले धड़े ने पलानीस्वामी कैंप के साथ वार्ता के लिए पूर्व मंत्री केपी मुनुसामी के नेतृत्‍व में सात सदस्‍यों वाली कमिटी की घोषणा की थी, लेकिन अपने शर्त पर अड़ी रही जिसके अनुसार, पार्टी महासचिव वीके शशिकला और उप महासचिव टीटीवी दिनाकरन को औपचारिक तौर पर पार्टी से निकालने की बात कही गई थी.

जयललिता के निधन के बाद से दो गुटों में बंटी पार्टी जयललिता के निधन के बाद से दो गुटों में बंटी पार्टी
लव रघुवंशी
  • चेन्नई,
  • 24 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 11:35 AM IST

तमिलनाडु में सत्ताधारी AIADMK के दो गुटों में जारी खींचतान के बीच जल्द ही अच्छी खबर आ सकती है. दोनों गुटों में विलय के लिए आज से बातचीत शुरू होगी. पन्नीरसेल्वम और मुख्यमंत्री पलानीस्वामी के नेतृत्व में आधिकारिक तौर पर आज से विलय वार्ता शुरू की जाएगी.

पन्‍नीरसेल्‍वम के नेतृत्‍व वाले धड़े ने पलानीस्वामी कैंप के साथ वार्ता के लिए पूर्व मंत्री केपी मुनुसामी के नेतृत्‍व में सात सदस्‍यों वाली कमिटी की घोषणा की थी, लेकिन अपने शर्त पर अड़ी रही जिसके अनुसार, पार्टी महासचिव वीके शशिकला और उप महासचिव टीटीवी दिनाकरन को औपचारिक तौर पर पार्टी से निकालने की बात कही गई थी.

Advertisement

ऐसे निकलेगा सुलह का फॉर्मूला
सुलह का फॉर्मूला ऐसा है कि पार्टी के दोनों गुट एक हो जाएंगे. सीएम की कुर्सी पन्नीरसेल्वम को दे दी जाएगी, जबकि पालनीस्वामी को जनरल सेक्रेटरी बनाया जाएगा. इसके अलावा पन्नीरसेल्वम गुट ने पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी प्रमुख जे. जयललिता के निधन की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराए जाने के लिए औपचारिक निवेदन करने की मांग भी की है. जयललिता का बीते साल 5 दिसंबर को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया और तब से ही तमिलनाडु में राजनीतिक उठापटक चल रही है और AIADMK दो गुटों में बंट गई.

शशिकला का परिवार पार्टी से बाहर
AIADMK की ताकतवर महासचिव शश‍िकला के पूरे परिवार को ही पार्टी से बाहर कर दिया गया है. तमिलनाडु सरकार के वित्त मंत्री डी. जयकुमार ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं और लोगों की आकांक्षाओं के अनुरूप सर्वसम्मति से यह फैसला किया गया. पार्टी नेताओं ने निर्णय लिया है कि पार्टी को किसी एक पर‍िवार के द्वारा शासित नहीं होना चाहिए. इसलिए हम टीटीवी दिनाकरन सहित पूरे शशिकला परिवार को पार्टी से बाहर कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement