Advertisement

आवारा बंदरों और कुत्तों से परेशान AIIMS के डॉक्टरों ने PM मोदी से की शिकायत

इन दिनों एम्स अस्पताल में आवारा बंदर और कुत्तों ने आतंक मचा रखा है और कई डॉक्टर्स पर हमला भी कर चुके हैं, जिसके चलते मरीजों का इलाज करने वाले कुछ डॉक्टर खुद आवारा पशुओं के हमले का शिकार बनकर मरीज बने बैठे हैं.

बंदर ने घायल किया बंदर ने घायल किया
सुरभि गुप्ता/रोशनी ठोकने
  • नई दिल्ली,
  • 19 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 3:33 AM IST

देश के जाने-माने अस्पताल एम्स के रेसिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने हाल ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिठ्ठी लिख कर आपबीती बताई. खौफजदा डॉक्टरों ने जल्दी ही कार्रवाई की भी मांग की है. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर डॉक्टरों को किसका डर है, उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से किसकी शिकायत की है? तो आपको बता दें कि एम्स के रेसिडेंट डॉक्टर्स आवारा बंदरों और कुत्तों के आतंक से परेशान हैं. सिर्फ डॉक्टर ही नहीं बल्कि मरीज भी इन आवारा बंदरों के हमले का शिकार हो चुके हैं.

Advertisement

खुद मरीज बन बैठे हैं डॉक्टर्स

अस्पताल में बने हॉस्टल और फ्लैट से बाहर निकलने से भी डॉक्टर्स को डर लगता है. दरअसल इन दिनों एम्स अस्पताल में आवारा बंदर और कुत्तों ने आतंक मचा रखा है और कई डॉक्टर्स पर हमला भी कर चुके हैं, जिसके चलते मरीजों का इलाज करने वाले कुछ डॉक्टर खुद आवारा पशुओं के हमले का शिकार बनकर मरीज बने बैठे हैं. बंदरों और कुत्तों की बढ़ती तादाद से मरीज और डॉक्टर खासे परेशान हैं लेकिन रेजिडेंट डॉक्टरों का आरोप है कि प्रशासन कोई कार्रवाई करने को तैयार ही नहीं है.  

डॉक्टरों का जीना हुआ मुहाल

एम्स परिसर और यहां पर बने हॉस्टल सहित कैफेटेरिया में बेफिक्र घूमते बंदरो का आतंक इस कदर है कि यहां के डॉक्टरों का हॉस्टल परिसर में रहना और कैफेटेरिया में खाना तक मुहाल हो गया है. ये बंदर टेबल पर से किसी का भी खाना तक छीन लेते हैं. हाल ही में एम्स के एक डॉक्टर पर बंदरों ने हमला कर दिया, साथ ही साथ बीते कुछ दिनों में बंदरों और कुत्तों के आतंक की चपेट में कई डॉक्टर और नर्सें तक आ गई हैं. डॉ दीपक राठी पर खतरनाक तरीके से बंदर ने वार किया, जिसके बाद उन्हें चोटें भी आईं.

Advertisement

प्रशासन ने नहीं उठाया कोई कदम

डॉ दीपक अकेले ऐसे नहीं हैं, जो एम्स में बंदर का शिकार हुए हैं. आये दिन कोई ना कोई किसी ना किसी जानवर का शिकार हो रहा है. डॉक्टरों का कहना है कि एम्स प्रशासन की तरफ से बंदरों और कुत्तों को भगाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है. रेसिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन डॉक्टर विजय कुमार के मुताबिक आवारा बंदरों और कुत्तों के आतंक की जानकारी एम्स प्रशासन को कई बार दी गई लेकिन कोई ठोस करवाई नहीं होने की वजह से रेसिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से गुहार लगाई है, ताकि वक्त रहते आवारा पशुओं पर लगाम लगाई जा सके.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement