Advertisement

हरियाणा: करनाल, यमुनानगर में एयरटेल ने शुरू की 4G सेवा

दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल लिमिटेड में मंगलवार से हरियाणा के करनाल और यमुनानगर शहर में अपनी 4जी सेवा की शुरुआत कर दी है. उपभोक्ताओं को डॉन्गल, वाई-फाई डॉन्गल, वाई फाई सीपीई (कस्टमर प्रेमाइस एक्विप्मेंट), माई-फाई पर यह सुविधा मिलेगी.

Symbolic Image Symbolic Image
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 जून 2015,
  • अपडेटेड 9:32 AM IST

दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल लिमिटेड में मंगलवार से हरियाणा के करनाल और यमुनानगर शहर में अपनी 4जी सेवा की शुरुआत कर दी है. उपभोक्ताओं को डॉन्गल, वाई-फाई डॉन्गल, वाई फाई सीपीई (कस्टमर प्रेमाइस एक्विप्मेंट), माई-फाई पर यह सुविधा मिलेगी.

4जी सेवा शुरू होने से दोनों शहरों में मौजूद कंपनी उपभोक्ता मात्र 30 मिनट में 10 फिल्म डाउनलोड कर सकेंगे. इसके अलावा हर एक सेकेंड में दो हाई क्वालिटी फोटो भी अपलोड होगा. इससे बफरिंग की परेशानी से भी छुटकारा मिलेगा.

Advertisement

एयरटेल के अपर नॉर्थ एरिया के हब सीईओ मनु सूद ने कहा, 'पिछले कुछ महीनों से एयरटेल ने 4जी नेटवर्क कायम करने की दिशा में अहम निवेश किए हैं.' लोगों को इस सेवा से रूबरू कराने के लिए कंपनी की ओर से करनाल और यमुनानगर में खास डेमो जोन और किओस्क भी बनाए गए हैं. इसके अलावा 53636 पर 4G मैसेज भेजकर या 121 पर कॉल करके भी जानकारी हासिल कर सकते हैं. कंपनी की वेबसाइट www.airtel.in/4g पर भी जानकारी उपलब्ध है.

गौरतलब है कि देश में एयरटेल ने अपनी सबसे पहली 4जी सेवा कोलकाता में अप्रैल 2012 में शुरू की थी. इसके बाद बंगलुरु, पुणे, नासिक, नागपुर, औरंगाबाद, भटिंडा, पटियाला, अंबाला, चंडीगढ़, मोहाली, लुधियाना, जालंधरस अमृतसर, होशियारपुर, कपूरथला, हैदराबाद, वाइजैग, चेन्नई, कोयंबटूर, मुंबई और मोगा में भी इसे लॉन्च किया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement