Advertisement

अक्षय कुमार ने उड़ाया कपिल शर्मा की टीम का मजाक, ऐसे लिए चंदू चायवाले के मजे

अक्षय ने कपिल शर्मा शो में कपिल की टीम के सभी लोगों को ट्रोल किया. उन्होंने शो में चायवाले की भूमिका निभाने वाले चंदू से सुमोना तक के साथ जमकर मस्ती भी की.

अक्षय कुमार और करीना कपूर खान अक्षय कुमार और करीना कपूर खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 8:19 AM IST

कपिल शर्मा के शो द कपिल शर्मा शो पर अक्षय कुमार ने फिल्म गुड न्यूज की स्टारकास्ट के साथ एंट्री की. अक्षय ने इस शो पर कपिल की टीम के साथ काफी मस्ती की. उन्होंने शो को होस्ट करते हुए शुरुआत की और कपिल समेत पूरी टीम के लिए मजाक में कहा कि ये लोग प्रोफेशनल नहीं बल्कि यारी दोस्ती में एक दूसरे के साथ काम कर रहे हैं.

Advertisement

शो में अक्षय ने कपिल की टीम के सभी लोगों को ट्रोल किया. उन्होंने शो में चायवाले की भूमिका निभाने वाले चंदू से कहा- 'तुम इतने साल से काम कर रहे हो, शो पर जो भी कोई स्टार आता है तो उन्हें देखकर तुम नजरें क्यों नीची रखते हो? आत्मविश्वास कब आएगा तुम्हारा?' इसके बाद अक्षय कहते हैं कि ये पहला चायवाला है जिसका कुछ नहीं हो सकता है. अक्षय की ये बात सुनकर लोग हंसने लगते हैं. उन्होंने शो में अक्सर कपिल की पत्नी बनने वाली एक्ट्रेस सुमोना को भी ट्रोल किया. अक्षय ने कहा- 'तुमने शो पर सब कुछ कर लिया है लेकिन अभी तक कॉमेडी नहीं की है. तुम कॉमेडी कब करोगी? अक्षय ने इसके बाद हंसते हुए कहा कि तुम कॉमेडी की चंकी पांडे हो.

प्रोफेशनल स्तर पर बेहद बिजी हैं अक्षय

Advertisement

वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार अपनी फिल्म गुड न्यूज के अलावा भी कई और प्रोजेक्ट्स को लेकर बिजी हैं. वे रोहित शेट्टी के साथ फिल्म सूर्यवंशी में काम कर रहे हैं. इसके अलावा उनके पास लक्ष्मी बॉम्ब और पृथ्वीराज चौहान जैसे प्रोजेक्ट्स भी हैं. वहीं करीना फिल्म अंग्रेजी मीडियम में इरफान खान के साथ काम कर रही हैं. इसके अलावा उनके पास करण जौहर का प्रोजेक्ट तख्त है. इस मल्टीस्टारर फिल्म में रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, अनिल कपूर, विक्की कौशल, जाह्न्वी कपूर, भूमि पेडनेकर जैसे सितारे नजर आएंगे.

गौरतलब है कि फिल्म गुड न्यूज को राज मेहता ने डायरेक्ट किया है. ये फिल्म दो कपल की कहानी है. सरोगेसी जैसे मुद्दे पर बनी ऐसी फिल्म इससे पहले बॉलीवुड में नहीं बनी है. ये कॉमेडी फिल्म 27 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement