
अक्षय कुमार 'सिंह इज ब्लिंग' का प्रमोशन करने के लिए अनोखा तरीका अपना रहे हैं. उन्होंने दर्शकों से कहा है कि वे इस नई फिल्म के पसंदीदा दृश्यों को शेयर करें और अगर ये दृश्य अभिनेता की भी पसंद के निकले तो पांच विजेताओं को साइन किए हुए टिकट मिलेंगे.
फिल्म 'बॉस' के अभिनेता ने यह शेयर करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया है. वह पांच विजेताओं के लिए टिकटों पर साइन करेंगे.
अक्षय ने शुक्रवार रात ट्विटर पर लिखा , 'फिल्म देखो और पसंदीदा सीन को शेयर करें और अगर सीन मुझे पसंद हैं तो पांच विजेताओं के टिकटों पर साइन होंगे. परिणाम रविवार को.'