Advertisement

NSA की बैठक में सभी जरूरी मुद्दे पाक के एजेंडा में :सज्जाद हुसैन

भारत और पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की अगले सप्ताह नई दिल्ली में होने वाली बैठक में विदेश सचिव स्तर की बातचीत होगी. इसमें समझौता बम विस्फोट के मुख्य आरोपी की जमानत का मुद्दा और भारत की खुफिया एजेन्सी रॉ का कथित हस्तक्षेप पाकिस्तान का प्रमुख एजेंडा होगा.

पाकिस्तान का झंडा पाकिस्तान का झंडा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 9:50 AM IST

भारत और पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की अगले सप्ताह नई दिल्ली में होने वाली बैठक में विदेश सचिव स्तर की बातचीत होगी. इसमें समझौता बम विस्फोट के मुख्य आरोपी की जमानत का मुद्दा और भारत की खुफिया एजेन्सी रॉ का कथित हस्तक्षेप पाकिस्तान का प्रमुख एजेंडा होगा.

पाकिस्तान के सेनाध्यक्ष जनरल राहील शरीफ तथा पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल रिजवान अख्तर ने आज प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से राष्ट्रीय सुरक्षा एवं विदेश मामलों में प्रधानमंत्री के सलाहकार सरताज अजीज की आगामी नई दिल्ली यात्रा को लेकर मुलाकात की. सरताज अपने समकक्ष अजीत डोभाल के साथ वार्ता के लिए 23 अगस्त को भारत आएंगे.

Advertisement

सरकारी सूत्रों ने बताया कि बैठक में यह तय हुआ कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ का पाकिस्तान में कथित हस्तक्षेप बातचीत के दौरान एजेंडा के शीर्ष मुद्दों में एक रहेगा. उन्होंने बताया कि आईएसआई प्रमुख ने पाकिस्तान में रॉ की गतिविधियों और नियंत्रण रेखा पर भारतीय सैनिकों के बार बार संघषर्विराम उल्लंघन के बारे में शरीफ को अवगत कराया.

इससे पहले प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने एनएसए-स्तरीय वार्ताओं के एजेंडे पर चर्चा के लिए कल एक बैठक की अध्यक्षता की थी. दोनों बैठकों में गृहमंत्री निसार अली खान, वित्त मंत्री इशाक डार, अजीज, विदेश मामलों पर प्रधानमंत्री के विशेष सहायक तारिक फातमी और अन्य अधिकारी मौजूद थे.

सूत्रों के हवाले से खबर है कि पाकिस्तान बातचीत के दौरान दोनों देशों के बीच एक आतंकवाद रोधी तंत्र बनाने पर जोर देगा. कल की बैठक के बारे में बातचीत करते हुए पाकिस्तान के सरकारी सूत्रों ने यह भी कहा कि एनएसए स्तर की वार्ताओं के विभिन्न पहलुओं और एजेंडा पर भी चर्चा हुई.

Advertisement

- इनपुट भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement