Advertisement

अमित साध का खुलासा, टीवी इंडस्ट्री ने लगाया बैन, इसलिए करनी पड़ी फिल्में

अमित साध ने कहा कि मैंने टेलीविजन की दुनिया को इसलिए नहीं छोड़ा था कि मैं फिल्मों में जाना चाहता था. दरअसल टीवी इंडस्ट्री ने मुझे बैन कर दिया था. वहां सबने एक दूसरे से बात की और फैसला किया कि मुझे काम ना दें. तो फिर मैंने भी सोचा कि अच्छा? नहीं दे रहे हो? तो फिर मैं फिल्मों में जाऊंगा.'

अमित साध सोर्स इंस्टाग्राम अमित साध सोर्स इंस्टाग्राम
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 9:42 PM IST

टीवी शो 'क्यों होता है प्यार' के साथ अपने टीवी करियर की शुरुआत करने वाले एक्टर अमित साध ने हाल ही में चौंकाने वाला खुलासा किया है. अमित दरअसल टीवी से फिल्मों की दुनिया का सफर भी तय कर चुके हैं लेकिन वे कभी भी फिल्मों में नहीं आना चाहते थे पर चूंकि टीवी इंडस्ट्री ने उनके एटीट्यूड के चलते उन्हें ब्लैकलिस्ट कर दिया था ऐसे में उन्होंने बॉलीवुड का रुख किया था.

Advertisement

बॉलीवुड हंगामा के साथ बातचीत में अमित ने बताया, 'मैंने टेलीविजन की दुनिया को इसलिए नहीं छोड़ा था कि मैं फिल्मों में जाना चाहता था. दरअसल टीवी इंडस्ट्री ने मुझे बैन कर दिया था. वहां सबने एक दूसरे से बात की और फैसला किया कि मुझे काम ना दें. तो फिर मैंने भी सोचा कि अच्छा? नहीं दे रहे हो? तो फिर मैं फिल्मों में जाऊंगा.'

अमित ने बताया कि जब वे युवा थे तो हमेशा लड़ने-भिड़ने को तैयार रहते थे. उन्होंने कहा कि उन्हें टीवी के एक बड़े प्रोड्यूसर का फोन आया था और उन्होंने मुझसे कहा था कि तुम्हारी इमेज तो विवादित है लेकिन तुम काम अच्छा करते हो. इस पर अमित ने उस प्रोड्यूसर से भी कह दिया था कि सर अगर आप गलत करोगे तो मैं तो लडूंगा.

Advertisement

अमित ने ये भी बताया कि जैसे-जैसे वे बड़े होते गए, वे शांत होते चले गए और उन्होंने फैसला किया कि अपने सारे गुस्से और फ्रस्ट्रेशन को अपने एक्टिंग के क्राफ्ट में लगाएंगे. अमित को इस दौरान कुछ अच्छे लोग भी मिले जिसके चलते उनकी लाइफ में काफी बदलाव आया और उन्हें एहसास हुआ कि सिस्टम से लड़ने की जरूरत नहीं है.

कई प्रोजेक्ट्स के चलते बिजी हैं अमित साध

गौरतलब है कि अमित साध ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत साल 2010 में फिल्म फूंक 2 से की थी. इस फिल्म के बाद उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म काई पो चे में भी काम किया था. इसके अलावा वे सुल्तान, सरकार 3, रंगीला और गोल्ड जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं. वे हाल ही में वेबसीरीज ब्रीद 2 में नजर आए थे. इस वेबसीरीज में अभिषेक बच्चन और नित्या मेनन ने मुख्य भूमिका निभाई थी. अमित फिलहाल तिग्मांशु धूलिया की फिल्म यारा और विद्या बालन स्टारर फिल्म शकुंतला देवी के चलते चर्चा में बने हुए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement