Advertisement

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने अपने विश्वासपात्रों को दी अहम भूमिका, बनाए नए विभाग

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार को पार्टी संगठन का पुनर्गठन किया और अपने विश्वासपात्रों विनय सहस्त्रबुद्धे, कैलाश विजयवर्गीय और एमजे अकबर को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां दीं.

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह  (फाइल फोटो) बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 6:06 AM IST

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार को पार्टी संगठन का पुनर्गठन किया और अपने विश्वासपात्रों विनय सहस्त्रबुद्धे, कैलाश विजयवर्गीय और एमजे अकबर को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां दीं. अच्छे शासन, राज्यों के साथ अच्छे समन्वय और मीडिया से जुड़े नए विभागों का गठन किया.

नए संगठन में 18 विभाग

नए विभागों का गठन तब हुआ है जब शाह ने संगठन की सभी इकाइयां कुछ महीने पहले भंग कर दी थीं तथा केंद्र और राज्यों की बीजेपी सरकारों पर विपक्ष की ओर से बढ़ते हमलों के मद्देनजर पार्टी की मीडिया मौजूदगी को मजबूत करने की जरूरत महसूस की गई थी. नए संगठन में 18 विभाग हैं जिसमें एक अच्छे शासन, केंद्र और राज्य सरकार के कार्यक्रम समन्वय शामिल है जिसके लिए शाह ने पार्टी उपाध्यक्ष विनय सहस्त्रबुद्धे, सिद्धार्थ नाथ सिंह, महेश गिरि और राज शेखर की नियुक्ति की है. सहस्त्रबुद्धे को इसके साथ ही नए विभाग नीति अनुसंधान संचालित करने की जिम्मेदारी दी गई है जिसमें उनका साथ श्यामा प्रसाद मुखर्जी फाउंडेशन निदेशक ए गांगुली और विक्षुत देंगे.

Advertisement

मीडिया से संबंध सुधारने की जिम्मेदारी
पार्टी के राष्ट्रीय सचिव श्रीकांत शर्मा को एक बार फिर मीडिया इकाई चलाने की जिम्मेदारी दी गई है. वह इससे पहने मीडिया इकाई के प्रमुख थे. पार्टी ने पहली बार अपनी मीडिया पहुंच सुधारने के लिए मीडिया संबंध विभाग का गठन किया है जिसे वरिष्ठ पत्रकार एवं पार्टी सांसद एमजे अकबर , श्रीकांत शर्मा, सिद्धार्थ नाथ सिंह, अनिल बालुनी और स्वदेश वर्मा संचालित करेंगे.

चुनाव प्रबंधन का जिम्मा
पार्टी महासचिव भूपेंद्र यादव चुनाव प्रबंधन देखेंगे. पार्टी महासचिव मुरलीधर राव को प्रशिक्षण विभाग का प्रभारी बनाया गया है और उन्हें महेश शर्मा, संयोजक, और सुनील पांडेय सहसंयोजक के तौर पर सहयोग करेंगे. राव पार्टी के नये सदस्यों को प्रशिक्षित करने पर पहले ही काम कर रहे हैं. विजयवर्गीय अकबर के साथ राजनीतिक फीडबैक एवं प्रतिक्रिया विभाग देखेंगे.

Advertisement

-इनपुट भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement