Advertisement

गठबंधन टूटने के बाद पहली बार जम्‍मू जाएंगे शाह, रैली को करेंगे संबोधित

पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी ने एक बयान में कहा कि शाह पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के मौके पर शहर के एक दिन के दौरे पर जाएंगे. 

अमित शाह (फाइल फोटो) अमित शाह (फाइल फोटो)
विकास जोशी
  • नई दिल्ली,
  • 23 जून 2018,
  • अपडेटेड 12:00 AM IST

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह शनिवार को जम्मू में एक रैली को संबोधित करेंगे. यह रैली ऐसे समय हो रही है जब हाल ही में उनकी पार्टी ने जम्मू कश्मीर में पीडीपी के नेतृत्व वाली सरकार से समर्थन वापस लिया है.

पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी ने एक बयान में कहा कि शाह पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के मौके पर शहर के एक दिन के दौरे पर जाएंगे.

Advertisement

बलूनी ने कहा कि शाह डिजिटल मीडिया और सोशल मीडिया से जुड़े कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे और इसके अलावा दूसरे सांगठनिक कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे. जम्मू कश्मीर में राज्यपाल शासन लागू होने के बाद शाह पहली बार प्रदेश के दौरे पर जा रहे है.

आपको बता दे कि मंगलवार को बीजेपी नेता राममाधव ने पीडीपी से समर्थन वापस लेने का ऐलान करते हुए कहा था कि पिछले कुछ दिनों से कश्मीर में स्थिति काफी बिगड़ी है, जिसके कारण हमें ये फैसला लेना पड़ रहा है.

राममाधव ने कहा था कि इस संबंध में प्रधानमंत्री, अमित शाह, राज्य नेतृत्व सभी से बात की है. सरकार गिरने के बाद बीजेपी ने जम्मू कश्मीर में राज्यपाल शासन लगाए जाने की मांग की थी. 

वहीं, कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी ने कश्मीर को बर्बाद कर दिया. पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, आज से साढ़े तीन साल पहले बीजेपी और पीडीपी के बीच अनैतिक गठबंधन हुआ था. हमें इसके बने रहने पर शुरू से ही शक था जो अब सही साबित हुआ.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement