Advertisement

फैंस का प्यार देख अमिताभ हुए प्रभावित, लोगों के नाम शेयर की खास कविता

अमिताभ बच्चन फैंस द्वारा मिल रहे प्यार और आदर से काफी अभिभूत हैं और उन्होंने अब एक ट्वीट के सहारे एक कविता उन सभी लोगों के नाम की है जो इस मुश्किल घड़ी में उनका साथ दे रहे हैं.

अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 11:11 PM IST

अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद से ही फैंस उनकी सलामती की दुआ मांग रहे हैं. कई लोगों ने तो अपने-अपने घरों में अमिताभ बच्चन की अच्छी सेहत के लिए पूजा भी करनी शुरू कर दी है वही कई लोग ऐसे भी हैं जो उनके लिए हवन कराकर उनके जल्द से जल्द ठीक होने की कामना की है. अमिताभ ने भी अपने दो ट्वीट्स के सहारे उन सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया है जो उनके लिए प्रार्थनाएं कर रहे हैं.

Advertisement

हालांकि वे फैंस द्वारा मिल रहे प्यार और आदर से काफी अभिभूत नजर आए और उन्होंने अब एक ट्वीट के सहारे एक कविता उन सभी लोगों के नाम की है जो इस मुश्किल घड़ी में उनका साथ दे रहे हैं. अमिताभ ने लिखा-

प्रार्थनाओं, सद भावनाओं की मूसलाधार बारिश ने

स्नेह रूपी बंधन का बांध तोड़ दिया है;

बह गया, तर कर दिया मुझे इस अपार प्यार ने,

मेरे एकाकी पन के अंधेरे को जो तुमने,

प्रज्वलित कर दिया है

व्यक्तिगत आभार मैं व्यक्त न कर पाऊंगा,

बस शीश झुका के नत मस्तक हूँ मैं

स्थिर हैं अमिताभ और अभिषेक के हालात

गौरतलब है कि नानावटी अस्पताल की रिपोर्ट के अनुसार, अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन की हालत स्थिर बनी हुई है. दोनों में कोरोना के हल्के लक्षण पाए गए हैं और इस वजह से उपचार में ज्यादा सख्ती की जरूरत नहीं है. दोनों ही सेहत में धीरे-धीरे सुधार भी देखने को मिल रहा है. वही उनके परिवार में जया बच्चन की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई हैं. ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या बच्चन भी कोरोना संक्रमित हैं और फिलहाल होम क्वारनटीन हैं. अमिताभ के सभी चारों बंगलों को भी बीएमसी ने सील कर दिया है और इन सभी जगहों को सैनिटाइज किया जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement