Advertisement

बच्चों को इंटरनेट पर कहानियां सुनाएंगे अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन बच्चों की वेबसाइट "वर्ल्डू' के मेंटर बने हैं. इस वेबसाइट के गुडलाइफ साउंड सेगमेंट में बच्चे उनकी आवाज में किस्से और कहानियां सुन सकेंगे.

अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 जून 2015,
  • अपडेटेड 8:43 AM IST

अमिताभ बच्चन बच्चों की वेबसाइट 'वर्ल्डू' के मेंटर बने हैं. इस वेबसाइट के गुडलाइफ साउंड सेगमेंट में बच्चे उनकी आवाज में किस्से और कहानियां सुन सकेंगे.

ब्लॉग और ट्विटर पर एक्टिव अमिताभ बच्चन अब 5 से 9 साल के बच्चों की वेबसाइट 'वर्ल्डू डॉट कॉम' के प्रोजेक्ट से जुड़े हैं. इस पर उनकी देखरेख में काम हो रहा है. उन्होंने बताया, 'इंटरनेट को बच्चों के लिए सुरक्षित और आसान बनाने की सोच के साथ आया ये प्रोजेक्ट मुझे पसंद है. इंटरनेट पर ऐसा काफी कंटेंट है जो बच्चों के लिए ठीक नहीं. मेरा यह प्रयास हर अभिभावक को पसंद आएगा.'

Advertisement

इस प्रोजेक्ट से जुड़े कार्यक्रम में अमिताभ ने अपने बचपन पर भी बात की. वे बोले, 'मेरा बचपन 70 साल पहले का है. तब कंप्यूटर या तकनीक की बातें ख्याल में भी नहीं थी. हम तो कंचे, गुल्ली -डंडा खेलते थे. बाद में साइकिल चलाते थे. दोस्तों संग खेलते थे. हमें ज्ञान शिक्षकों और अभिभावकों की कहानियों से ही मिलता था. मैं बोर्डिग में था तब खेल और स्टेज पर ज्यादा एक्टिव था तो इन्हीं शिक्षकों के ज्यादा नजदीक था.'

बच्चों के दिमाग पर गलत असर डालने वाली चीजों को इस वेबसाइट से बच्चन ने दूर रखवाया है. उन्होंने कहा, 'रक्तरंजित और हथियारों वाले खेल इसमें नहीं होंगे. बच्चे गलत साइट्स् पर जाते हैं और नतीजा हमने देखा है. हम किसी को रोक नहीं सकते लेकिन इस पहल से उन्हें रोचक चीजें देंगे ताकि वे अन्य से बच सकें. इसमें समय की पाबंदी अभिभावक तय कर सकेंगे. तय समय सीमा पूरी होते ही साइट खुद बच्चों को चले जाने के लिए कहेगी.'

Advertisement

कंप्यूटर के आगे बच्चे काउच पोटैटो बन रहे हैं, इस पर बच्चन ने बताया, 'इस साइट पर बच्चे फ्रेंड्स ग्रुप बना सकते हैं. इन ग्रुप्स को वे निजी जिंदगी में भी ला सकेंगे जिससे आस पास रहने वाले बच्चे क्रिकेट और फुटबाल मैच खेल सकें.' व्यस्त शेड्यूल में बच्चन कैसे वेबसाइट से जुड़े रहेंगे पूछने पर वे बोले, 'मैं फिलहाल मेंटर की तरह जुड़ा हूं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement