Advertisement

कोरोना के बीच अमिताभ ने की चीनी राष्ट्रपति की खिंचाई, सुनाया ये जोक

अमिताभ बच्चन ने चीनी राष्ट्रपति की खिचाई कर दी है. अमिताभ के इस फनी ट्वीट के बदले ट्विटर यूजर्स उनका मजाक उड़ा रहे हैं.. लोगों का कहना है कि बिग बी को व्हाट्सएप के जोक्स से प्यार है.

अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 10:46 PM IST

अमिताभ बच्चन ट्विटर पर काफी एक्टिव हैं. अमिताभ अक्सर अपनी फिल्मों, पुरानी यादों और परिवार के बारे में कुछ ना कुछ ट्वीट करते रहते हैं. कोरोना वायरस के चलते अन्य सेलेब्स और जनता की तरह बिग बी भी घर पर हैं. ऐसे में वे इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर पोस्ट कर रहे हैं और जनता से खूब बातें कर रहे हैं. अब अमिताभ ने एक जोक शेयर किया है.

Advertisement

अमिताभ ने मारा जोक

अमिताभ ने अपने नए ट्वीट में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बारे में एक जोक शेयर किया है. उन्होंने लिखा, 'मेरे एक दोस्त से मुझे ये मजेदार मेसेज आया. 'गिनीज बुक शी जिनपिंग को अवॉर्ड देगी क्योंकि उन्होंने चीन का अभी तक का सबसे ज्यादा चलने वाला प्रोडक्ट बनाया है.'

अमिताभ के इस फनी ट्वीट के बदले ट्विटर यूजर्स अमिताभ के इस पोस्ट पर कमेंट कर उनसे मजे ले रहे हैं. लोगों का कहना है कि बिग बी को व्हाट्सएप के जोक्स से प्यार है.

ब्लॉग में जताया अंधेपन का डर

बता दें कि बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन को अपनी आंखों की रोशनी की फिक्र होने लगी है. उन्होंने हाल ही में अपने ब्लॉग में लिखा, 'ये आंखें धुंधली तस्वारें देख रही है. आंखों से दो चीजें नजर आ रही हैं और कुछ दिनों से मुझे महसूस हो रहा है कि अंधापन आने वाला है. पहले से शरीर में इतनी मेडिकल दिक्कतों के साथ एक और समस्या शुरू होने वाली है.'

Advertisement

बमफाड़ रिव्यू: ठंडी कहानी में जोश लाए आदित्य रावल, फिर भी नहीं बनी बात

ऐमजॉन प्राइम की सीरीज 'फोर मोर शॉट्स प्लीज 2' का म्यूजिक एल्बम हुआ लॉन्च

इसके अलावा अपने ब्लॉग में अमिताभ ने स्मार्टफोन और लैंडलाइन में फर्क भी बताया है. उन्होंने पुराने समय को याद करते हुए लिखा, 'वो बार-बार उंगलियों से नंबर को घुमाना उस समय अलग ही मजा देता था. ये मजा उन लोगों को मिलता था जिनके घर में लैंडलाइन फोन होता था. उस लैंडलाइन को खरीदना भी उस वक्त आसान नहीं होता था. हमने खुद काफी समय तक उसका इस्तेमाल नहीं किया था.'

साथ ही अमिताभ ने बताया कि कैसे वे अपने पिता हरिवंश राय बच्चन से फोन पर बात करने के लिए लम्बे समय तक इंतजार किया करते थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement