Advertisement

बेटे अभ‍िषेक संग मैचिंग आउटफिट में अमिताभ, लिखा- बड़े मियां तो बड़े मियां...

अमिताभ और अभिषेक रिलेशनशिप गोल्स देते हैं. दोनों एक-दूसरे पर जान छिड़कते हैं. दोनों ने फिल्मों में भी बाप-बेटे का किरदार निभाया है.

अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 1:16 PM IST

अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन की बॉन्डिंग चर्चा का विषय रहती है. अमिताभ कई बार अभिषेक की तारीफ में पोस्ट करते रहते हैं. शुक्रवार को भाी अमिताभ ने एक पोस्ट की है. उनकी पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

अमिताभ ने शेयर की अभिषेक संग फोटो

अमिताभ बच्चन ने अभिषेक बच्चन संग एक फोटो शेयर की है. फोटो में दोनों एक जैसे कपड़े पहने नजर आ रहे हैं. फोटो शेयर करते हुए अमिताभ ने लिखा- बड़े मियां तो बड़े मियां , छोटे मियां सुभान अल्लाह. जब आपका बेटा आपके जूते और कपड़े पहनने लगे तो वो आपका दोस्त बन जाता है. how ya doin' Buddy .. joi Bangla, joi 'Bob Biswas'.

Advertisement

अमिताभ और अभिषेक रिलेशनशिप गोल्स देते हैं. दोनों एक-दूसरे पर जान छिड़कते हैं. दोनों ने फिल्मों में भी बाप-बेटे का किरदार निभाया है. पार्टी हो या वेकेशन पूरा बच्चन परिवार हमेशा एक साथ नजर आते हैं.

मुझसे शादी करोगे: गौतम गुलाटी की सिजलिंग परफॉर्मेंस, लाए सॉलिड ट्विस्ट

2 साल पहले बेटी जाह्नवी कपूर के बर्थडे पर श्रीदेवी ने की ये पोस्ट, हो जाएंगे इमोशनल

बता दें कि अभिषेक बच्चन फिल्म बॉव बिस्वास में नजर आने वाले हैं. फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है. फिल्म को सुजॉय घोष ने लिखा है और अन्नापूर्णा घोष डायरेक्ट कर रही हैं. बॉब बिस्वास के अलावा अभिषेक फिल्म दि बिग बुल में भी काम कर रहे हैं. इस फिल्म को कुकी गुलाटी डायरेक्ट कर रहे हैं. उन्होंने कुछ समय पहले इस फिल्म का फर्स्ट लुक भी सोशल मीडिया पर शेयर किया था.

Advertisement

वहीं अमिताभ बच्चन फिल्म चेहरे, झुंड, गुलाबो सिताबो में नजर आएंगे. गुलाबो सिताबो में वो आयुष्मान खुराना संग दिखेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement