Advertisement

मुझसे शादी करोगे: गौतम गुलाटी की सिजलिंग परफॉर्मेंस, लाए सॉलिड ट्विस्ट

घर में गौतम गुलाटी की धमाकेदार एंट्री हुई है. गौतम ने सिजलिंग परफॉर्मेंस दी. गौतम ने शर्ट के बटन खोलकर डांस किया. गौतम ने अपने एब्स और टोन्ड बॉडी फ्लॉन्ट की.

गौतम गुलाटी गौतम गुलाटी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 12:24 PM IST

कलर्स के रियलिटी शो मुझसे शादी करोगे में शुक्रवार के एपिसोड में जमकर मस्ती होने वाली है. होस्ट गौतम गुलाटी घर में आकर कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाएंगे. घर में एक पूल पार्टी होने वाली है. मगर इस पूल पार्टी के साथ गौतम गुलाटी एक बड़ा ट्विस्ट भी लेकर आए हैं.

गौतम गुलाटी ने दी सिजलिंग परफॉर्मेंस

ट्विस्ट से पहले गौतम गुलाटी का पानी वाला डांस काफी वायरल हो रहा है. घर में गौतम गुलाटी की धमाकेदार एंट्री हुई है. गौतम ने सिजलिंग परफॉर्मेंस दी. गौतम ने शर्ट के बटन खोलकर डांस किया. गौतम ने अपने एब्स और टोन्ड बॉडी फ्लॉन्ट की. गौतम के फैंस के लिए उनका ये वीडियो बड़ी ट्रीट है.

Advertisement

कभी मां संग रश्मि देसाई की हुई थी बातचीत बंद, बताया क्यों बिगड़े थे रिश्ते?

जितनी धमाकेदार गौतम की ये परफॉर्मेंस रही, उतना ही सॉलिड ट्विस्ट वे गेम में लेकर आए हैं. प्रोमो वीडियो में गौतम कंटेस्टेंट्स से कह रहे हैं- एक लड़का और एक लड़की जो आज प्यार के पिंजरे में जाने वाले हैं वे आज पूल पार्टी को एंजॉय नहीं करेंगे. इसके बाद सभी कंटेस्टेंट्स आपस में विचार कर एक लड़का और एक लड़की को प्यार के पिंजरे में भेजेंगे.

काम से वक्त निकालकर हिमांशी खुराना से मिले आसिम रियाज, लेट नाइट ड्राइव पर गया कपल

इस बीच कंटेस्टेंट्स के बीच बहसबाजी भी होती है. जसलीन मथारू और बलराज के बीच तू तू-मैं मैं होती है. अंत में वोटिंग कर सभी बलराज और हिना को प्यार के पिंजरे में भेजते हैं. अपकमिंग एपिसोड में गौतम गुलाटी के आने से जमकर धमाल होने वाला है. बता दे. पिछले वीकेंड में गौतम ने शो में आकर कंटेस्टेंट्स के साथ साथ शहनाज गिल की भी क्लास लगाई थी.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement