Advertisement

जारवा जनजाति की परंपरा के आगे मजबूर पुलिस, हत्या देखकर भी खामोश

जारवा जनजाति सबसे पुरानी जनजातियों में से है जो वर्तमान में भी अपने पुरातन तौर-तरीकों के आधार पर जीवनयापन कर रही है.

ब्रजेश मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 15 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 7:12 PM IST

साउथ अंडमान आइलैंड में पुलिस और स्थानीय प्रशासन ऐसी दुविधा की स्थिति में पहुंच गया है जहां उन्हें संविधान का पालन तो करना ही है लेकिन साथ ही जारवा जनजाति की पवित्रता और मान्यताओं को भी बनाए रखना है.

जारवा जनजाति सबसे पुरानी जनजातियों में से है जो वर्तमान में भी अपने पुरातन तौर-तरीकों के आधार पर चल रही है. स्थानीय पुलिस और अधिकारियों को साफ निर्देश मिले हैं कि वह इस समुदाय से जुड़े मामलों और परंपराओं में कम से कम दखल दें.

Advertisement

कुल आबादी है 400
एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस जनजाति के लोगों की संख्या करीब 400 है, जो लगभग 50 हजार साल पहले अफ्रीका से यहां आकर बस गए थे. इनकी स्किन बिल्कुल काली होती है और कद छोटा होता है. 1998 तक यह जनजाति बिल्कुल अलग जीवन जीती रही और बाहरी लोगों को देखते ही मार देती थी, हालांकि बाद में इनकी आदतें बदलीं.

यह जनजाति अब बाहरी दुनिया के लोगों के संपर्क में आ रही है लेकिन अगर इनके किसी बच्चे का रंग इनसे मिलता-जुलता नहीं दिखता तो ये उसे मार डालते हैं. जनजाति की यह भी परंपरा है कि अगर कोई विधवा मां बनती है, या बच्चा किसी बाहरी शख्स का लगता है तो वे उसे मार देते हैं.

पुलिस को है दखल न देने का आदेश
ऐसे कई मामले लगातार सामने आते रहे हैं लेकिन पुलिस को इसमें दखल न देने का आदेश है. परंपरा के तौर पर हाल ही में एक बच्चे को मार डाला गया, जिसके बाद मामला फिर से चर्चा में आ गया. जनजाति पर लंबे समय से अध्ययन कर रहे डॉ. रतन चंद्राकर ने कहा कि वह ये सब वर्षों से देखते आ रहे हैं लेकिन उनकी परंपरा होने के नाते कभी दखल नहीं दिया.

Advertisement

हालिया घटना चर्चा में इसलिए आई क्योंकि इसे अपनी आंखों से देखने वाले शख्स ने पुलिस से शिकायत की. बताया जा रहा है कि बच्चा जन्म के करीब पांच महीने बाद अचानक गायब हो गया था और बाद में वह रेत में दफनाया हुआ मिला था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement