Advertisement

एक्वा लेकर आया है बेसिक फोन Shine, सिर्फ 1,199 रुपये में अच्छे फीचर्स का दावा

एक्वा ने महज 1,199 रुपये की कीमत में बेसिक मोबाइल लॉन्च किया है. कंपनी का दावा है कि इस फोन में कई दमदार फीचर्स हैं जो इस रेंज के अन्य सेट्स में शायद ही मिलें.

एक्वा शाइन एक्वा शाइन
स्वाति गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 18 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 5:19 PM IST

एक्वा ने ड्यूल सिम फीचर के साथ एक्वा शाइन मोबाइल लॉन्च किया है. इस मोबाइल की कीमत 1,199 रुपये है. कंपनी का दावा है कि इस मोबाइल के तहत किफायती दाम में कई अच्छे फीचर्स दिए जा रहे हैं.

जानिए क्या हैं फीचर्स
फीचर के लिहाज से यह मोबाइल स्लिम होने के साथ-साथ दिखने में भी खूबसूरत है. यह एक ड्यूल सिम फोन है जो कई भाषाओं को सपोर्ट करेगा. एक्वा शाइन में 2.4 इंच के डिस्प्ले और अल्फान्यूमेरिक कीपैड है.

Advertisement

एक चार्ज पर करें 10 घंटे बात
इस फोन में लंबे समय तक चलने वाले 2100 एमएएच की बैटरी है. कंपनी का दावा है कि स्टैंडबाई मोड पर यह 525 घंटे, टॉक मोड पर 10 घंटे और ऑडियो प्ले मोड पर यह मोबाइल 30 घंटे तक चलेगा. वजन के लिहाज से फोन काफी हल्का भी है.

इन कलर्स में उपलब्ध
एसडी कार्ड के जरिए इस फोन की मेमोरी 16 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ, जीपीआरएस, एफएम रेडियो और फ्लैश है. आप इस मोबाइल को तीन रंगों, सफेद, काले और सफेद-लाल में खरीद सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement