Advertisement

जेटली का पलटवार- रंगभेद और अहंकार से भरा है राहुल का 'फेयर एंड लवली' बयान

लोकसभा में जेटली ने कहा कि कालाधन योजना पर राहुल का बयान रंगभेद की मानसिकता को दिखाता है. वह बयान और कहावत राजनीतिक तौर पर भी गलत है.

फेयर एंड लवली बयान पर जेटली का पलटवार फेयर एंड लवली बयान पर जेटली का पलटवार
केशव कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 14 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 9:48 PM IST

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के 'फेयर एंड लवली' बयान पर केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने पलटवार किया है. लोकसभा में सोमवार को जेटली ने कहा कि कालाधन योजना पर राहुल का बयान रंगभेद की मानसिकता को दिखाता है. वह बयान और कहावत राजनीतिक तौर पर भी गलत है. इसके मुताबिक जो गोरा है वह प्यारा है.

राहुल गांधी ने दिया अहंकारी बयान
जेटली ने राहुल पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष का बयान अहंकार में दिया गया लगता है. यह बयान कांग्रेस के राजनीतिक इतिहास और दंभ का एहसास कराता है. उन्होंने कहा कि काला धन पर लाई गई योजना ऐसे लोगों के लिए राहत देने वाली नहीं है.

Advertisement

जीएसटी लागू होने पर गहना कारोबारियों को नुकसान नहीं
नॉन ब्रांडेड सोने के गहने पर एक्साइज ड्यूटी मामले में जेटली ने संकेत किया कि इसे वापस नहीं लिया जाएगा. इससे जुड़े सवालों के लिए जवाब समझाने की कोशिश की जाएगी. उन्होंने कहा कि जब जीएसटी अमल में लाया जाएगा तब सोने की कीमत भी काबू में आ जाएगी. इसके बाद खुद के सर्टिफिकेट पर योजना होगी. गहने को कारोबारी को कोई नुकसान नहीं होगा.

किसानों को सीधे मिलेगी ब्याज पर राहत
बेमौसम बारिश और किसानों को मुआवजा जैसे मुद्दे पर राहुल गांधी के सवालों पर वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार को सुझाव मिला है कि किसानों की सीधी मदद की जाए. उन्होंने कहा कि किसानों को खेती के लिए जो कर्ज दिया जाता है और उसपर लगने वाले ब्याज पर जो सब्सिडी मिलती है, वह भी डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांस्फर के जरिए दिए जाने की व्यवस्था की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement