
पूर्व कानून मंत्री शांति भूषण ने आम आदमी पार्टी (AAP) और अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा. योगेंद्र यादव, प्रशांत भूषण, आनंद कुमार और अजीत झा को पार्टी से निकाले जाने के बाद प्रशांत भूषण के पिता और AAP के फाउंडर मेंबर शांति भूषण ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने देश को धोखा दिया है.
उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल का समर्थन करना हमारी भूल थी. लोकतांत्रिक राजनीति नहीं कर रही है आम आदमी पार्टी. शांति भूषण ने कहा कि जिस तरह से प्रशांत को पार्टी से निकाला गया बिल्कुल गलत था. उन्होंन कहा कि वो कहते हैं कि पार्टी अलग है और उसकी सोच भी अलग है लेकिन AAP और बाकी पार्टियों में कोई अंतर नहीं है. वो मुझे भी पार्टी से निकाल क्यों नहीं देते हैं?
वहीं नवीन जयहिंद ने कहा, 'पार्टी ने बिल्कुल सही फैसला लिया है. इंडिया अगेंस्ट करप्शन मूवमेंट में थे भी नहीं और वो तो टीवी पर उस आंदोलन की धज्जियां उड़ा रहे थे.' गौरतलब है कि सोमवार देर रात AAP ने बागी नेताओं को पार्टी से बर्खास्त कर दिया.