Advertisement

केजरीवाल पर BJP का जोरदार हमला, कहा- जेटली से मांगे माफी, कोर्ट जाकर भी माने गलती

बीजेपी प्रवक्ता एमजे अकबर ने कहा, 'जांच रिपोर्ट में कहीं भी वित्त मंत्री अरुण जेटली का नाम नहीं है. हम पहले ही कहते थे कि वह बेदाग हैं और उन पर झूठे इल्जाम लगाए गए हैं.'

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बीजेपी प्रवक्ता एमजे अकबर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बीजेपी प्रवक्ता एमजे अकबर
स्‍वपनल सोनल/रीमा पाराशर
  • नई दिल्ली,
  • 28 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 9:48 AM IST

डीडीसीए मामले में तीन सदस्यीय जांच कमिटी की रिपोर्ट आने के बाद बीजेपी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जोरदार हमला किया है. रविवार को बीजेपी के प्रवक्ता एमजे अकबर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि जांच रिपोर्ट में वित्त मंत्री अरुण जेटली का कहीं भी नाम नहीं है. दिल्ली के सीएम केजरीवाल को पूरे मामले में जेटली से माफी मांगनी चाहिए.

Advertisement

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा, 'जांच रिपोर्ट में कहीं भी वित्त मंत्री अरुण जेटली का नाम नहीं है. हम पहले ही कहते थे कि वह बेदाग हैं और उन पर झूठे इल्जाम लगाए गए हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चाहिए कि वह वित्त मंत्री से माफी मांगे और कोर्ट जाकर मानहानि को स्वीकार करें.' एमजे अकबर ने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी अब यह कमजोर तर्क दे रही है कि यह जांच किसी व्यक्ति विशेष को लेकर नहीं थी.

एमजे अकबर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री को निशाने पर लेते हुए कहा, 'आपने हर तरीके से जांच कर ली. अब समय आ गया है कि आप जेटली जी से माफी मांगे.' उन्होंने आगे कहा, 'जिस फाइल पर केजरीवाल ने सारे हमलों का आधार बनाया, उसकी सच्चाई सामने आ गई है. इससे साफ हो गया है कि इसमें अरुण जेटली के खि‍लाफ न कोई आरोप है ना उनका नाम है.'

Advertisement

कांग्रेस के बहाने AAP पर निशाना
बीजेपी नेता ने कहा कि 12 मार्च 2013 की रिपोर्ट में इसी तरह कांग्रेस ने कोश‍िश की थी, लेकिन रिर्पोट में कहा गया कि जेटली के खिलाफ तिनका भर भी कुछ नहीं है. 15 नवंबर 2015 की रिपोर्ट में भी कुछ नहीं आया है. केजरीवाल को चाहिए कि वह कोर्ट में जाकर भी गलती मानकर कहें कि मानहानि हुई है.

'तमाशा दिखाकर सरकार नहीं चलती'
एमजे अकबर ने दिल्ली सरकार पर करारा वार करते हुए कहा कि तमाशा दिखाकर सरकार नहीं चालाया जाता है. जेटली ने कोई गलती नहीं की और अरविंद केजरीवाल ने हर गलती की है.

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की सीबीआई डायरेक्टर को चिट्ठी के सवाल पर अकबर ने कहा, 'यह एक नया झूठ है मुख्य मुद्दे से भटकाने के लिए है.' बता दें कि दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सीबीआई डायरेक्टर को एक चिट्ठी लिखकर कहा कि एजेंसी से कुछ दुर्भावनापूर्ण जानकारियां लीक की जा रही है और दिल्ली सरकार को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है.

केजरीवाल ने किया ट्वीट
दूसरी ओर, जांच रिपोर्ट के बाद बीजेपी के आक्रामक रुख को देखते हुए अरविंद केजरीवाल ने ट्विटर पर अपना पक्ष रखा है. केजरीवाल ने लिखा कि बीजेपी और 'आप' में यही फर्क है कि आप जहां सबूतों के आधार पर कार्रवाई करती है, बीजेपी भ्रष्टाचार का साथ देती है और जांच से भागती है.

Advertisement

बीजेपी से किसी ने जांच की बात नहीं की: आशुतोष
आम आदमी पार्टी के नेता आशुतोष ने डीडीसीए मामले पर कहा कि बीजेपी के लोग 12 दिनों से अरुण जेटली को क्लीनचिट दे रहे हैं, लेकिन किसी ने भी नहीं कहा कि इस पर जांच करवा लीजिए. 'आप' नेता ने कहा, 'बीजेपी अब नई भाषा लेकर आई है कि जब तक उनके नेता भ्रष्टाचार के केस में कैमरे पर नहीं पकड़े जाते, वह उसे भ्रष्टाचार नहीं मानती है.'

झूठ बोलना AAP की आदत: श्रीक्रांत शर्मा
जांच रिपोर्ट आने के बाद बीजेपी नेता श्रीकांत शर्मा ने कहा कि आम आदमी पार्टी को झूठ बोलने की आदत है. उन्होंने कहा, 'दिल्ली के लोगों को अब केजरीवाल से नफरत है जो काम नहीं कर रहे सिर्फ झूठे आरोप लगा रहे हैं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement