Advertisement

न्यूजीलैंड को हराकर ऑस्ट्रेलिया टेस्ट रैंकिंग में टॉप पर, मैकुलम ने लिया संन्यास

न्यूजीलैंड को क्राइस्टचर्च टेस्ट में 7 विकेट से हराकर ऑस्ट्रेलिया ने ट्रांस तस्मान ट्रॉफी टेस्ट सीरीज 2-0 जीत लिया और साथ ही आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में फिर से नंबर-1 स्थान पर कब्जा जमा लिया. यह ब्रेंडन मैकुलम के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर का भी आखिरी मैच था और साथ ही मैदान पर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स के व्यवहार की वजह से विवादों में भी रहा.

भारत को पछाड़कर ऑस्ट्रेलिया फिर बनी नंबर-1 टेस्ट टीम भारत को पछाड़कर ऑस्ट्रेलिया फिर बनी नंबर-1 टेस्ट टीम
अभिजीत श्रीवास्तव
  • नई दिल्ली,
  • 24 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 4:25 PM IST

न्यूजीलैंड को क्राइस्टचर्च टेस्ट में 7 विकेट से हराकर ऑस्ट्रेलिया ने ट्रांस तस्मान ट्रॉफी टेस्ट सीरीज 2-0 जीत लिया और साथ ही आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में फिर से नंबर-1 स्थान पर कब्जा जमा लिया. यह ब्रेंडन मैकलम के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर का भी आखिरी मैच था और साथ ही मैदान पर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स के व्यवहार की वजह से विवादों में भी रहा.

Advertisement

चौथे दिन के स्कोर एक विकेट पर 70 रन से आगे खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ने बचे हुए 131 रन बनाने के लिए 34 ओवर खेले. स्टीव स्मिथ ने 46 गेंदों पर 53 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया ने 201 रन का लक्ष्य पांचवें और अंतिम दिन लंच के बाद ही हासिल कर लिया. ऑस्ट्रेलिया ने जो बर्न्‍स (65) और उस्मान ख्वाजा (45) के विकेट गंवाए. जीत का लक्ष्य तीन विकेट खोकर हासिल करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने सात विकेट से जीत दर्ज की. ऑस्ट्रेलिया ने पहला टेस्ट एक पारी और 52 रन से जीता था.

सीरीज 2-0 से जीतकर ऑस्ट्रेलिया टेस्ट रैंकिंग में एक बार फिर नंबर-1 टीम बन गया. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने भारत को रैंकिंग में दूसरे स्थान पर धकेल दिया.


मैकुलम के नाम रहा उनका आखिरी टेस्ट

यह टेस्ट ब्रेंडन मैकुलम का आखिरी टेस्ट था और उन्होंने अपने आखिरी टेस्ट का यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. मैकलम ने पहली पारी में टेस्ट क्रिकेट का सबसे तेज शतक जड़ा जबकि अपने अंतिम अंतरराष्ट्रीय पारी में उन्होंने 25 रन बनाए. इस मैच की समाप्ति पर मैकुलम का टेस्ट रिकॉर्ड 38.64 की औसत से 101 टेस्ट की 176 पारियों में 12 शतक और 31 अर्धशतक के साथ 6,453 रन रहा. उन्होंने अपने टेस्ट करियर के दौरान एक तिहरा शतक और चार दोहरे शतक जड़े. 35 बार बतौर सलामी बल्लेबाज उतरे मैकुलम अपने टेस्ट करियर के दौरान 9 बार नॉट आउट रहे जबकि 14 बार अपना खाता भी नहीं खोल सके. उनका उच्चतम टेस्ट स्कोर 302 रन है जो उन्होंने फरवरी 2014 में भारत के खिलाफ वेलिंग्टन में बनाया. टेस्ट करियर के दौरान मैकलम ने नवंबर 2014 में पाकिस्तानी बल्लेबाज विकेटकीपर सरफराज अहमद का विकेट लिया जो उनका एकमात्र टेस्ट विकेट है.

Advertisement


हेजलवुड पर लगा 15 फीसदी मैच फीस का जुर्माना

टेस्ट के चौथे दिन ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को अंपायर के फैसले पर नाराजगी जताने का दोषी ठहराया गया. यह घटना तब हुई जब न्यूजीलैंड के बल्लेबाज केन विलियमसन 88 रनों पर खेल रहे थे. लंच के ठीक पहले अंतिम ओवर में उनके खिलाफ हेजलवुड की पगबाधा की अपील अंपायर रैनमोर मार्टिनेज ने ठुकरा दी. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने रिव्यू की अपील की. तीसरे अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ ने रिव्यू देखने के बाद भी विलियमसन को नॉट आउट ही दिया. इस पर हेजलवुड ने नाराजगी जताई और खुल कर अपशब्द कहे जिसे स्टंप्स पर लगे माइक्रोफोन पर सुना गया. बाद में हेजलवुड पर मैच फीस का 15 फीसदी जुर्माना लगाया गया.


कप्तान स्मिथ को भी भुगतनी होगी सजा

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ को भी इस टेस्ट में अंपायर के फैसले पर असंतोष जताने का दोषी पाया गया है. 26 वर्षीय स्मिथ को अंपायर रैनमोर मार्टिनेज के साथ तीखे बहस का दोषी पाया गया है. आईसीसी स्मिथ की सजा का जल्दी ही ऐलान करेगी.

स्मिथ ने अपने व्यवहार के विषय में कहा, ‘मैंने उनसे पूछा कि टीम के रिव्यू का अनुरोध करने के बावजूद थर्ड अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ ने एलबीडब्ल्यू का निर्णय क्यों स्निकोमीटर का इस्तेमाल किए बगैर दिया.’ उन्होंने कहा, ‘मैं तब यही कह रहा था, इसे ही विरोध करना समझा गया.’

Advertisement

उन्होंने आगे कहा, ‘मैं इस असंतोषजनक घटना की सजा को बिना किसी शिकायत के भुगतने के लिए तैयार हूं और मैं कप्तान के रूप में और बेहतर करने के कोशिश करता रहूंगा. मुझे उदाहरण पेश करना चाहिए और यह घटना अच्छी नहीं थी.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement