Advertisement

दिल्ली: हड़ताल पर नहीं जाएंगी ऑटो-टैक्सी यूनियनें

दिल्ली ऑटो रिक्शा संघ और दिल्ली प्रदेश टैक्सी यूनियनों ने सोमवार के लिए घोषित की गई हड़ताल वापस ले ली है. उनकी मांगें पूरी करने के दिल्ली सरकार के लिखित आश्वासन के बाद यूनियनों ने यह फैसला रविवार रात को किया.

वापस ली हड़ताल वापस ली हड़ताल
सुरभि गुप्ता/BHASHA
  • नई दिल्ली,
  • 18 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 1:43 AM IST

दिल्ली ऑटो रिक्शा संघ और दिल्ली प्रदेश टैक्सी यूनियनों ने सोमवार के लिए घोषित की गई हड़ताल वापस ले ली है. उनकी मांगें पूरी करने के दिल्ली सरकार के लिखित आश्वासन के बाद यूनियनों ने यह फैसला रविवार रात को किया.

सरकार की ओर से आश्वासन
राष्ट्रीय राजधानी में ऑटो रिक्शा और टैक्सी चालकों का बड़ा धड़ा दोनों यूनियनों से संबद्ध है. दोनों यूनियनों के महासचिव राजेंद्र सोनी ने बताया कि परिवहन मंत्री गोपाल राय ने उन्हें मांगें पूरी करने का आश्वासन दिया है.

Advertisement

एप आधारित कैब ऑपरेटरों के खिलाफ हड़ताल
एप आधारित कैब ऑपरेटरों के खिलाफ सोमवार को हड़ताल आहूत थी और रविवार को मंत्री के साथ बैठक करने वाली आठ अन्य यूनियनों ने पहले ही इस हड़ताल से खुद को अलग कर लिया था.

ऑटोरिक्शा के एक हजार नए परमिट
सोनी ने बताया, ‘परिवहन मंत्री ने हमें बैठक के लिए बुलाया था और उन्होंने हमें लिखित में आश्वासन दिया है कि सरकार एप आधारित अवैध टैक्सी ऑपरेटरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी.’ उन्होंने बताया कि सरकार ने ऑटोरिक्शा के एक हजार नए परमिट जारी करने का भी लिखित आश्वासन दिया है.

राय ने की थी उप राज्यपाल से मुलाकात
इससे पहले दिन में गोपाल राय ने उप राज्यपाल नजीब जंग से प्रस्तावित हड़ताल के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस को निर्देश देने का अनुरोध किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement