Advertisement

ट्रेन के टॉयलेट में जन्मी बच्ची, ट्रैक पर गिरी और बच गई

सोमवार को चलती ट्रेन के टॉयलेट में एक गर्भवती महिला ने बच्ची को जन्म दिया. नवजात बच्ची टॉयलेट के पाइपलाइन में से होती हुई ट्रैक पर आ गिरी. बाद में ट्रेन को रोक कर देखा तो पटरियों के बीच बच्ची सही-सलामत थी.

मां-बच्ची दोनों की स्थिति ठीक है मां-बच्ची दोनों की स्थिति ठीक है
लव रघुवंशी
  • लखनऊ,
  • 30 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 5:11 PM IST

'जाको राखे साईयां, मार सके ना कोई' ये कहावत उत्तर प्रदेश के भोजीपुरा रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन के टॉयलेट में जन्मी बच्ची के लिए है. सोमवार को चलती ट्रेन के टॉयलेट में एक गर्भवती महिला ने बच्ची को जन्म दिया. नवजात बच्ची टॉयलेट के पाइपलाइन में से होती हुई ट्रैक पर आ गिरी. बाद में ट्रेन को रोक कर देखा तो पटरियों के बीच बच्ची सही-सलामत थी. बाद में मां और बच्ची दोनों को अस्पताल ले जाया गया.

Advertisement

मां-नवजात दोनों ठीक
बच्ची को जन्म देने वाली महिला पुष्पा देवी नेपाल के कंचनपुर जिले की थी. वह बरेली के सीतापुर अस्पताल में आंखों का इलाज कराने के लिए आ रही थी. महिला टनकपुर-बरेली पैसेंजर में यात्रा कर रही थी तभी उसे प्रसव पीड़ा होने लगी और वो टॉयलेट में चली गई. वहीं उसने बच्ची को जन्म दे दिया. इस बीच बच्ची टॉयलेट में से गिर गई और महिला की चिल्लाने की आवाज सुनकर यात्रियों ने जंजीर खींच कर ट्रेन को रुकवा दिया. मां और नवजात को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने महिला और उसकी बच्ची दोनों को खतरे से बाहर बताया.

बाद में महिला ने बताया कि उसके पति ने उसे छोड़ दिया है और वह छोटे-मोटे काम करके अपना पालन-पोषण कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement