Advertisement

IPL में फिक्सिंग की कोशिश करने वाले क्रिकेटर हिकेन शाह का नाम सार्वजनिक करेगा BCCI

इस साल आईपीएल की शुरुआत से पहले फिक्सिंग की कोशिश करने वाले मुंबई क्रिकेट के घरेलू खिलाड़ी हिकेन शाह को बीसीसीआई ने सस्पेंड कर दिया है. बीसीसीआई मंगलवार को औपचारिक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके हिकेन शाह का नाम सार्वजनिक करेगा.

BCCI BCCI
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 11:03 AM IST

इस साल आईपीएल की शुरुआत से पहले फिक्सिंग की कोशिश करने वाले मुंबई क्रिकेट के घरेलू खिलाड़ी हिकेन शाह को बीसीसीआई ने सस्पेंड कर दिया है. बीसीसीआई मंगलवार को औपचारिक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके हिकेन शाह का नाम सार्वजनिक करेगा.

सूत्रों के मुताबिक, राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी प्रवीण ताम्बे ने बोर्ड को बताया था कि हिकेन ने ही आईपीएल से पहले उन्हें फिक्सिंग की पेशकश की थी. हिकेन खुद आईपीएल का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन उनके बुकीज से संबंध बताए जाते हैं.

Advertisement
हिकेन शाह पर बैन!
बीसीसीआई ने सोमवार सुबह हिकेन शाह को सस्पेंड करके मामले को अनुशासन समिति के हवाले कर दिया. दिलचस्प यह है कि यह फैसला लोढ़ा कमेटी के पेश होने से दो दिन पहले लिया गया.

 

सुप्रीम कोर्ट ने 2013 के आईपीएल फिक्सिंग मामले में फैसले से पहले लोढ़ा कमेटी गठित की थी जो दोषियों के लिए सजा पर अपनी संस्तुति देगी. 30 साल के हिकेन शाह बाएं हाथ के बल्लेबाज और लेग ब्रेक गेंदबाज हैं. उन्होंने 37 फर्स्ट क्लास मैचों में 42.35 के औसत से 2160 रन बनाए हैं.  प्रवीण ताम्बे ने बीसीसीआई को अपनी शिकायत के साथ ही उनका नाम बता दिया था, लेकिन यह नाम अभी सामने आया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement