Advertisement

दिल्ली: ब्लू फिल्म देखकर बना हैवान, 7 साल में किए 15 कत्ल

दिल्ली पुलिस ने जैसे ही 24 साल के रवींद्र को एक 6 साल की लड़की के साथ दुष्कर्म और उसकी हत्या करने के आरोप में दिल्ली के सुखबीर नगर इलाके से गिरफ्तार किया तो पूछताछ के दौरान उसके सामने एक दिल दहला देने वाला खुलासा हुआ.

दिल्ली में सीरियल किलर गिरफ्तार दिल्ली में सीरियल किलर गिरफ्तार
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 1:23 AM IST

दिल्ली पुलिस ने जैसे ही 24 साल के रवींद्र को एक 6 साल की लड़की के साथ दुष्कर्म और उसकी हत्या करने के आरोप में दिल्ली के सुखबीर नगर इलाके से गिरफ्तार किया तो पूछताछ के दौरान उसके सामने एक दिल दहला देने वाला खुलासा हुआ जिसे सुनने के बाद उसके भी होश उड़ गए. ऐसा इसलिए क्योंकि जिसे वो अभी तक महज एक रेपिस्ट समझ रही थी, दरअसल वो एक ऐसा दरिंदा निकला जो पहले तो बच्चों को बहला-फुसला कर उनका अपहरण करता था फिर उनकी साथ रेप के बाद हत्या कर देता था.

Advertisement

5 जून 2014: छह साल के बच्चे की रेप, हत्या की कोशिश में जेल
बेगमपुर थाने की पुलिस ने पिछले साल 5 जून 2014 को रविंद्र और उसके दोस्त धर्मेंद्र को छह से साल के मासूम का रेप और उसकी हत्या की कोशिश में गिरफ्तार किया था. बच्चे की मां ने बताया कि उसके छह साल के बेटे को रात में घर से अगवा किया गया. बच्चा पड़ोस के एक खाली मकान के टैंक से बरामद किया गया. उसका गला रेता हुआ था. पुलिस ने बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया.

14 जुलाई 2015: छह साल की मासूम की रेप कर फेंकी लाश
सुबह करीब साढ़े नौ बजे 9:30 बजे बेगमपुर थाना पुलिस को सूचना मिली कि इलाके से छह साल की एक बच्ची गायब है. बच्ची के परिवार ने पुलिस को बताया कि बच्ची सुबह घर के बाहर शौच के लिए गई थी लेकिन उसके बाद से ही उसका कोई पता नहीं है. तफ्तीश के दौरान पुलिस को पास के एक मकान के शाफ्ट में बच्ची की लाश मिली. लाश के पास से सन्नी नाम के एक लड़के का ड्राइविंग लाइसेंस और कुछ दूसरे कागजात भी मिले. कागजातों की बरामदगी के साथ ही पुलिस को लगा कि उसने केस को सुलझा लिया है. पुलिस अब सन्नी की तलाश करते-करते उसके घर पहुंची तो वो खुद चौंक गई.

Advertisement

पुलिस को पता चला कि सन्नी के साथ उसके दोस्तों रविन्द्र और सुनील ने मारपीट की थी और रविंद्र ने सन्नी से उसका ड्राइविंग लाइसेंसे और पैसे भी छीन लिए थे. पुलिस ने रविन्द्र के घर छापेमारी की तो पता चला कि वो 14 जुलाई की सुबह से ही घर से गायब है. पुलिस ने रविंद्र के मोबाइल फोन से उसकी लोकेशन ट्रेस की और उसको बाहरी दिल्ली के ही सुखवीर नगर इलाके से गिरफ्तार कर लिया.

दिल्ली, यूपी में 15 बच्चों का किया कत्ल
पुलिस ने जब उससे पूछताछ शुरु की तो उसके भी होश उड़ गए. रविंद्र ने पुलिस को बताया कि वो दिल्ली और उत्तर प्रदेश में रेप और कत्ल की पंद्रह से ज्यादा वारदातों को अंजाम दे चुका है. उसने बताया कि वो या तो सोते हुए बच्चों को घर से अगवा कर लेता और फिर सुनसान जगह ले जाकर पहले उनकी हत्या करता और फिर उनके साथ दुष्कर्म करता. कई वारदातों में उसने पहले बच्चों को टॉफी, चॉकलेट या पैसा देने के बहाने फुसलाया और फिर सुनसान जगह ले जाकर उनके साथ दुष्कर्म किया था. उसके निशाने पर ज्यादातर झुग्गी में रहने वाले बच्चे रहते.

शराब के नशे में दिया सारे वारदात को अंजाम
बकौल रवींद्र उसने इन सभी वारदातों को शराब के नशे में अंजाम दिया है. लेकिन जिस तरीके से उसने सभी वारदातों को अंजाम दिया है उसे देख कर लगता है कि उसे कानून का भी कोई खौफ नहीं था और जब उसके सिर पर जुनून सवार होता उस दिन वो एक नई वारदात को अंजाम देता था और उसके बाद कानून के शिकंजे से बचने के लिए अपने गुनाह के निशान मिटाने की गरज से उन मासूमों को बड़ी ही बेरहमी से मौत के घाट उतार देता. फिलहाल ये शातिर साइकोपैथ कानून की गिरफ्त में आ चुका है लेकिन पुलिस सूत्रों की मानें तो उन्हें ये लगता है कि रवींद्र खुद को बचाने के लिए अब भी उनसे झूठ बोल रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement