Advertisement

Bigg boss 10: मनु और मोनालिसा किस करते हुए कैमरे में कैद

मनु और मोनालिसा में बड़ रही करीबियां चर्चा में. खुद को दोस्त कहने वाले मनु और मोनालिया की किस करते हुए तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

मनु पंजाबी और मोनालिसा मनु पंजाबी और मोनालिसा
पूजा बजाज
  • नई दिल्ली,
  • 10 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 12:08 PM IST

बिग बॉस का हर सीजन सिर्फ लड़ाई झगड़े ही नहीं बल्कि रोमांस के लिए खूब चर्चा में रहा है. इस सीजन की बात करें तो हर बार की तरह इस बार भी बिग बॉस को अपना पहला कपल मिल ही गया है. हमारा इशारा है सेलिब्रिटी टीम की मोनालिसा और कॉमन ग्रुप के सदस्य मनु पंजाबी की ओर.

इनदिनों मोनालिसा अपनी सेलिब्रिटी टीम से ज्यादा मनु पंजाबी संग वक्त बिताती नजर आ रही हैं. इससे भी बड़ी चौंकाने वाली बात यह है कि हाल ही में मोनालिसा और मनु की किस करते हुए तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में मनु गार्डन एरिया में मायूस बैठे नजर आ रहे हैं और मोनालिसा उनसे बात करते करते अचानक किस भी करती नजर आ रही हैं.

Advertisement

मनु और मोनालिसा पहले भी अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी कई बातें एक दूसरे से शेयर कर चुके हैं. यहां तक कि जब मोनालिसा ने मनु से यह पूछा था कि वह उनसे फ्लर्ट कर रहे हैं तो इस बारे में उनकी मंगेतर क्या सोचेगी तो मनु ने साफतौर से कहा था कि गेम में रहने के लिए मोनालिसा की जगह कोई भी हो उन्हें उनसे फ्लर्ट करने में कोई दिक्कत नहीं. बता दें कि मनु शो पर इस बात का पहले ही जिक्र कर चुके हैं कि उनकी सगाई हो चुकी है. और जहां तक खबरों की मानें तो मोनालिसा 8 साल से लिव इन रिलेशनशि‍प में हैं.

 

तो क्या मोनालिसा से इस तरह बड़ रहे मेलजोल को मनु शायद इसलिए एंटरटेन कर रहे हैं कि ये उनका बिग बॉस में टिके रहने का कोई गेमप्लान हो सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement