Advertisement

PM मोदी से मिले नीतीश कुमार, कहा- विपक्ष को परेशान करने के लिए नहीं मिला जनमत

नीतीश कुमार ने पीएम से मुलाकात के बाद कहा, 'मुझे उम्मीद है कि केंद्र सरकार ने बिहार को स्पेशल पैकेज देने का जो वादा किया था उसे पूरा करेगी.'

ब्रजेश मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 10 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 3:57 PM IST

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की ओर से किए गए ट्वीट में इस बात की जानकारी दी गई. यह दोनों की औपचारिक मुलाकात थी.

नीतीश कुमार ने पीएम से मुलाकात के बाद कहा, 'मुझे उम्मीद है कि केंद्र सरकार ने बिहार को स्पेशल पैकेज देने का जो वादा किया था उसे पूरा करेगी.' उन्होंने कहा कि हम जीएसटी बिल के समर्थन में हैं और यह बात हम कई बार स्पष्ट कर चुके हैं.

Advertisement

'सत्ता चलाने के लिए जनमत'
मोदी सरकार पर विपक्ष की ओर से लगाए जा रहे आरोपों पर उन्होंने कहा कि सरकार को प्रशासन चलाने के लिए जनमत मिलता है, विपक्षी पार्टियों को संकट में डालने के लिए नहीं.

'कांग्रेस की बात में होगी सच्चाई'
नेशनल हेराल्ड के मुद्दे पर नीतीश ने कहा कि अगर कांग्रेस कुछ कह रही तो उसमें सच्चाई जरूर होगी. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि अब तक मैंने डॉक्यूमेंट नहीं देखे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement