Advertisement

बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने धान की खरीद पर जताया संतोष

मोदी ने धान की खरीद पर संतोष जताते हुए कहा कि पिछले साल 2 जनवरी तक जहां 4495 किसानों से मात्र 31169 मेट्रिक टन धान की खरीद हुई थी वही इस साल 23440 किसानों से 1.76 लाख मेट्रिक टन धान की खरीद हुई है.

सुशील मोदी सुशील मोदी
दिनेश अग्रहरि/रोहित कुमार सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 06 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 4:57 AM IST

बिहार के उप मुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सुशील कुमार मोदी ने शुक्रवार को सहकारिता मंत्री राणा रणधीर सिंह और अन्य वरीय विभागीय अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की जिस दौरान मोदी ने धान अधिप्राप्ति की समीक्षा की तथा पैक्सों को किसानों से धान की खरीद में और तेजी लाने का निर्देश दिया.

मोदी ने धान की खरीद पर संतोष जताते हुए कहा कि पिछले साल 2 जनवरी तक जहां 4495 किसानों से मात्र 31169 मेट्रिक टन धान की खरीद हुई थी वही इस साल 23440 किसानों से 1.76 लाख मेट्रिक टन धान की खरीद हुई है. मोदी ने किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर पैक्सों को ही धान बेचने की अपील की.

Advertisement

मोदी ने कहा कि इस साल धान बिक्री के लिए निबंधन कराने वालों में गैर रैयत किसानों की संख्या 47% है. मोदी ने बताया कि धान की खरीद के लिए पैक्सों को पूर्व में दिए गए 600 करोड़ के अलावा और 500 करोड़ रुपए उपलब्ध कराने तथा सहकारी बैंक के जरिए दिए जाने वाले ऋण की ब्याज दर को 11% से घटाकर 8% करने की कार्यवाही चल रही है. मोदी ने कहा कि पहली बार पैक्स को प्रति क्विंटल चावल पर ₹10 प्रबंधकीय अनुदान भी दिया जाएगा.

भारत सरकार ने जहां पिछले साल जनवरी में नमी की प्रतिशत में छूट दी थी वहीं इस साल दिसंबर में ही 17 की जगह 19 प्रतिशत नमी युक्त धान खरीदने की अनुमति दे दी है. मोदी ने बताया कि बिहार में सेक्स 6598 पैक्सों और व्यापार मंडलों के जरिए धान की खरीद की जा रही है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement