Advertisement

बिहार की महिला मुखिया के हत्यारे दिल्ली से गिरफ्तार

उत्तर पश्चिमी दिल्ली के वजीरपुर से हत्या के आरोपी दो कुख्यात अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों ने बिहार के नालंदा में एक नवनिर्वाचित महिला मुखिया को दिनदहाड़े गोली मार कर हत्या की थी. इस मामले में कई दिनों से पुलिस को इनकी तलाश थी. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

दिल्ली के वजीरपुर से हुई गिरफ्तारी दिल्ली के वजीरपुर से हुई गिरफ्तारी
मुकेश कुमार/पुनीत शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 04 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 12:16 PM IST

उत्तर पश्चिमी दिल्ली के वजीरपुर से हत्या के आरोपी दो कुख्यात अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों ने बिहार के नालंदा में एक नवनिर्वाचित महिला मुखिया को दिनदहाड़े गोली मार कर हत्या की थी. इस मामले में कई दिनों से पुलिस को इनकी तलाश थी. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, तीन जून को बिहार के हरनौट में एक नवनिर्वाचित महिला मुखिया पूनम देवी की हत्या कर दी गई थी. इसका आरोप बलराम प्रसाद और संतोष यादव नामक दो बदमाशों पर लगा था. इस केस के अलावा अन्य आपराधिक मामलों मे भी पुलिस को इनकी तलाश थी. बिहार पुलिस को इनके दिल्ली में होने की सूचना मिली थी.

इसके बाद बिहार पुलिस और दिल्ली पुलिस ने एक ज्वाइंट ऑपरेशन के तहत छापा मारकर दोनो वांछित अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपियों ने अपराध कबूल कर लिया है. संतोष यादव ने बताया कि पूनम देवी उसकी पत्नी को पंचायत चुनाव में हारकर मुखिया बनी थी. उस चुनाव में धांधली हुई थी.

आरोपी ने बताया कि उसकी पत्नी महज 16 वोट से चुनाव हारी थी. उसने मतगणना में गड़बड़ी का आरोप लगाया था, लेकिन किसी ने उसकी बात नहीं सुनी. इसी बात से दुखी होकर उसने मुखिया पूनम देवी की हत्या की योजना बना डाली. अपने मंसूबे को पिछले महीने के तीन तारीख को अंजाम भी दे दिया था. इसके बाद बिहार से फरार हो गए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement