Advertisement

महागठबंधन में बनी सहमतिः RJD, JDU 101-101 और कांग्रेस 41 सीटों पर लड़ेगी चुनाव

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए महागठबंधन में भी सभी 243 सीटों के बंटवारे पर सहमति बन गई है. आरजेडी और जेडीयू 101-101 और बाकी 41 सीटों पर कांग्रेस चुनाव लड़ेगी.

aajtak.in
  • पटना,
  • 19 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 8:27 AM IST

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए महागठबंधन में भी सभी 243 सीटों के बंटवारे पर सहमति बन गई है. महागठबंधन में लालू यादव की पार्टी RJD, नीतीश कुमार की JDU और कांग्रेस शामिल हैं.

आरजेडी और जेडीयू 101-101 और बाकी 41 सीटों पर कांग्रेस चुनाव लड़ेगी. पहले तीनों पार्टियों ने एक-एक सीट एनसीपी के लिए छोड़ी थी. लेकिन एनसीपी इतनी कम सीटों पर चुनाव लड़ने को तैयार नहीं है.

Advertisement

12 सीटों पर पार्टियां तय
सूत्रों के मुताबिक महागबंधन में 12 विधानसभा सीटों पर पार्टियां तय हो गई हैं. हालांकि उम्मीदवारों की लिस्ट अभी जारी नहीं की गई है. इस पर माथापच्ची होनी बाकी है.

ये सीटें इन पार्टियों की...

कांग्रेसः रामनगर, नरकटियागंज, बेतिया, गोविंदगंज

आरजेडी: रक्सौल, रूपौली, कटिहार, फारबिसगंज, झंझारपुर

जेडीयू: शिवहर, कल्याणपुर, सिमरी बख्तियारपुर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement