Advertisement

करण की हुईं बिपाशा, घोड़ी पर नहीं 'सेगवे' पर सवार होकर पहुंचे करण

बिपाशा बसु की शादी वाली दुल्हन के जोड़े में तस्वीरें सामने आ गई हैं. अभिनेत्री बिपाशा बसु की अभिनेता करण सिंह ग्रोवर शादी के बंधन में बंध गए हैं.

एक दूजे के हुए बिपाशा और करण एक दूजे के हुए बिपाशा और करण
दीपिका शर्मा
  • मुंबई,
  • 01 मई 2016,
  • अपडेटेड 9:32 AM IST

अभिनेत्री बिपाशा बसु और उनके बवॉयफ्रेंड करण सिंह ग्रोवर शनिवार शाम बंगाली शादी समारोह में परिणय सूत्र में बंध गए. यह एक निजी समारोह था जिसमें परिवार और करीबी दोस्तों ने शिरकत की जिनमें बिपाशा के एक्स ब्वॉयफ्रेंड और अब करीबी मित्र डीनो मोरिया और हेयर स्टाइलिस्ट सपना भवानी शामिल थे.

बिपाशा ने बंगाली दुल्हन की पारंपरिक लाल किनारी वाली सफेद साड़ी के स्थान पर सुनहरे और लाल रंग की लहंगा साड़ी पहनी थी, लेकिन उनका मेकअप पारंपरिक बंगाली दुल्हन जैसा था. करण पंजाबी सिख हैं.

Advertisement
34 साल के करण सफेद शेरवानी में अच्छे लग रहे थे. करण समारोह स्थल पर घोड़ी के बजाय सेगवे पर बैंड बाजा के बीच पहुंचे. बंगाली रस्म रिवाज का अनुसरण करते हुए दुल्हन ने पान के पत्तों से अपना चेहरा ढका हुआ था और दुल्हा पीढ़ी पर बैठा हुआ था जिसके सात बार दुल्हन ने चक्कर काटे.

शादी के बाद सफेद थीम पर आधारित स्वागत समारोह और रात्रि भोज हुआ जिसमें दंपति के बॉलीवुड के दोस्तों के शिरकत की . शनिवार दिन में दंपति का हल्दी का कार्यक्रम आयोजित हुआ था.

शादी समारोह 28 अप्रैल को बंगाली रस्म रिवाजों के मुताबिक, पूजा के साथ शुरू हुआ था. मेहंदी और संगीत का कार्यक्रम शुक्रवार आयोजित हुआ. इसमें शिल्पा शेट्टी, उनके पति राज कुंद्रा, शमिता शेट्टी और सोफी चौधरी जैसे बॉलीवुड सितारों ने शिरकत की थी . दंपति 2015 में हॉरर फिल्म 'अलोन' में साथ दिखने के बाद से डेटिंग कर रहे थे. बिपाशा की पहली शादी है जबकि करण की तीसरी शादी है. उन्होंने इससे पहले टीवी अभिनेत्रियों श्रद्धा निगम और जेनिफर विंगेट से शादी की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement