Advertisement

BJP सांसद ने कन्हैया कुमार को बताया भगत सिंह, हुआ बवाल

बीजेपी सांसद भोला सिंह कैलाशपति मिश्र के पुण्यतिथि समारोह में जनसभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने जेएनयू के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया की क्रांतिकारी भगत सिंह से की तुलना कर दी और इसके बाद कार्यक्रम में हंगामा हो गया.

बीजेपी सांसद भोला सिंह बीजेपी सांसद भोला सिंह
सुरभि गुप्ता
  • बेगूसराय,
  • 04 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 12:03 PM IST

बिहार के बेगूसराय से बीजेपी सांसद भोला सिंह ने एक बार फिर अपनी पार्टी से अलग सुर अलापा है. भोला सिंह ने एक कार्यक्रम के दौरान कन्हैया कुमार की तुलना शहीद भगत सिंह से कर दी, जिसके खिलाफ वहां मौजूद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी शुरू कर दी.

पार्टी ने की भोला सिंह के बयान की निंदा

बीजेपी सांसद भोला सिंह कैलाशपति मिश्र के पुण्यतिथि समारोह में जनसभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने जेएनयू के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया की क्रांतिकारी भगत सिंह से की तुलना कर दी और इसके बाद कार्यक्रम में हंगामा हो गया. कन्हैया को भगत सिंह बताने पर बीजेपी सांसद को समारोह से जाना भी पड़ा. वहीं बीजेपी एमएलसी रजनीश कुमार ने भोला सिंह के बयान की निंदा की.

Advertisement

'कन्हैया को देशद्रोही साबित करे सरकार'

वहीं भोला सिंह कार्यक्रम छोड़ने के बावजूद अपने बयान पर अड़े रहे और बोले कि बीजेपी की सरकार है, अगर कन्हैया देशद्रोही है तो उसे देशद्रोही घोषित किया जाए. ऐसा पहली बार नहीं है, जब भोला सिंह ने कुछ ऐसा कहा है, जिसकी उनकी पार्टी ही आलोचना कर रही है. भोला सिंह अक्सर अपनी ही पार्टी, उसकी योजनाओं और शीर्ष नेतृत्व पर सवाल उठाते रहे हैं.

भोला सिंह लोकसभा में प्रधानमंत्री मोदी की महत्वाकांक्षी परियोजना ‘स्मार्ट सिटी’ की उपयोगिता पर भी सवाल उठा चुके हैं. भोला सिंह ने प्रधानमंत्री की मौजूदगी में कहा था कि स्मार्ट सिटी परियोजना से पहले से विकसित शहरों का ही विकास होगा, पिछड़े शहरों और अति विकसित शहरों के बीच खाई बढ़ेगी और विषमताओं के पहाड़ खड़े होंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement