Advertisement

उमा भारती ने हार्दिक को बताया अच्छा 'लड़ाका', कन्हैया की भी तारीफ

उमा भारत ने ये भी बताया कि उन्होंने कन्हैया कुमार को भी मॉनीटर किया था. उमा ने कहा, 'अगर कन्हैया ने प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ टिप्पणियां नहीं की होतीं, तो वह भी अच्छा लड़ाका होता'.

केंद्रीय मंत्री उमा भारती केंद्रीय मंत्री उमा भारती
जावेद अख़्तर
  • भोपाल ,
  • 31 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 9:56 PM IST

चुनावी माहौल के बीच केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने इशारों-इशारों में पाटीदार नेता हार्दिक पटेल और जेएनयू के छात्र नेता कन्हैया कुमार की तारीफ करते हुए 'लड़ाके लड़के' बताया है. हालांकि, उमा ने ये भी कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरोध में बोलकर टीआरपी हासिल करने की कोशिश में अपनी जमीन तैयार नहीं कर पा रहे हैं.

भोपाल पहुंची उमा ने एक सवाल के जवाब में कहा, 'हार्दिक पटेल एक अच्छे लड़ाके (जुझारु) लड़के हैं, वह अभी जितना गैर राजनीतिक (नॉन पॉलिटिकल) रहेंगे, उतनी ही उनकी ताकत बढ़ेगी, मैं हार्दिक को मॉनीटर कर रही हूं'.

Advertisement

'कन्हैया को किया था मॉनीटर'

उमा भारती ने ये भी बताया कि उन्होंने कन्हैया कुमार को भी मॉनीटर किया था. उमा ने कहा, 'अगर कन्हैया ने प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ टिप्पणियां नहीं की होतीं, तो वह भी अच्छा लड़ाका होता'.

एजेंसी के मुताबिक, उमा भारती ने आगे कहा कि हार्दिक को यह समझना चाहिए कि मोदी गुजरात का गौरव हैं, वे उत्तर प्रदेश के निवासी नहीं हैं, मगर उन्हें वहां की जनता ने जिताया है. अभी गुजरात की जनता उनके साथ खड़ी होगी और विधानसभा चुनाव में फिर बीजेपी भारी बहुमत से जीतने वाली है.

हार्दिक को उमा की सलाह

केंद्रीय मंत्री उमा ने हार्दिक पटेल को सलाह दी है कि वह खुद को गैर राजनीतिक रखें, क्योंकि गैर राजनीतिक रहने से उनकी ताकत बढ़ेगी और उसे अपनी पाटीदार आरक्षण की लड़ाई जारी रखनी चाहिए.

Advertisement

उन्होंने आगे कहा, 'कन्हैया कुमार ने अगर प्रधानमंत्री के खिलाफ टिप्पणी नहीं की होती तो वह भी एक अच्छा लड़ाका लड़का निकल रहा था. इन लोगों को कुछ हो जाता है और लगता है कि मोदी के खिलाफ बोलने से टीआरपी मिलती है, टीआरपी के चक्कर में ये अपने नीचे जमीन नहीं खड़ी कर पाते. मोदी के खिलाफ बोलने पर टीआरपी तो है, मगर जमीन (जनाधार) नहीं'.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement