Advertisement

फ्रांस के साथ भारत की राफेल डील फाइनल, 8.8 अरब डॉलर में हुआ सौदा

फ्रांस के साथ राफेल लड़ाकू विमान सौदे के बारे में सरकार ने अभी तक चुप्पी साध रखी है, लेकिन बीजेपी ने बुधवार को अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर खुलासा किया कि यह सौदा 8.8 अरब डॉलर में तय हुआ है.

बीजेपी का फेसबुक पेज बीजेपी का फेसबुक पेज
सबा नाज़
  • नई दिल्ली,
  • 20 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 10:32 PM IST

फ्रांस के साथ राफेल लड़ाकू विमान सौदे के बारे में सरकार ने अभी तक चुप्पी साध रखी है, लेकिन बीजेपी ने बुधवार को अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर खुलासा किया कि यह सौदा 8.8 अरब डॉलर में तय हुआ है.

बीजेपी के फेसबुक पेज पर इस पोस्ट में बताया गया है कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने 36 विमानों के इस सौदे को 12 अरब डॉलर (80,000 करोड़ रुपये) की जगह 8.8 अरब डॉलर (59,000 करोड़ रुपये) में कर 3.2 अरब डॉलर (21,000) करोड़ रुपये की बचत की है. इस पोस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर भी लगी हुई है.

Advertisement

रक्षा मंत्रालय ने इन आंकड़ों पर कोई प्रतिक्रिया देने से मना किया है. रक्षा राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने मंगलवार को कहा था कि राफेल सौदे पर चल रही बातचीत पूरी हो गई है और जल्द ही इसे डिफेंस एक्वीजिशन काउंसिल (डीएसी) के पास भेजा जाएगा.

रक्षा मंत्रालय ने लड़ाकू विमानों के इस सौदे के संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक आंकड़ा प्रस्तुत नहीं किया है, लेकिन यह दुनिया के सबसे महंगे लड़ाकू विमानों में से एक है. इस साल जनवरी में फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद की भारत यात्रा के दौरान दोनों पक्षों ने इस सौदे के संबंध में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement